
PFRDA की पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) तेजी से प्राइवेट जॉब वालों के बीच पॉपुलर हो रही है. तभी तो नवंबर में इनके सब्सक्राइबर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वहीं दूसरी पेंशन योजना अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ी है.
NPS के सब्सक्राइबर बढ़े 22%
नवंबर 2021 में NPS के कुल सब्सक्राइबर की संख्या 4.76 करोड़ हो गई. जबकि नवंबर 2020 के अंत में ये 3.88 करोड़ थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक बीते एक साल में NPS के सब्सक्राइबर की संख्या में 22.45% की बढ़ोत्तरी हुई है.
प्राइवेट जॉब वाले इतने लोग जुड़े
NPS को सब्सक्राइब करने वालों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों की संख्या क्रमश: 4.71% और 9.74% बढ़कर 22.44 लाख और 54.44 लाख हो गई है. वही प्राइवेट जॉब वाले कॉरपोरेट सेक्टर और सामान्य नागरिक की कैटेगरी में ये बढ़ोत्तरी क्रमश: 23.73% और 33.81% है. इनकी संख्या क्रमश: 13.19 लाख और 18.88 लाख हो गई है.
APY के सब्सक्राइबर बढ़े 30.16%
इस बीच अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर की संख्या 30.16% बढ़ी है. ये नवंबर 2021 में 3.25 करोड़ पर पहुंच गई है. वहीं PFRDA के कुल सब्सक्राइबर की संख्या 22% बढ़कर 4.75 करोड़ हो गई है.
NPS से टैक्स सेविंग का फायदा
NPS के पॉपुलर होने की वजह इसका नियमन सरकार के हाथ में होना तो है ही, साथ ही ये साल में 50,000 रुपये की जमा पर एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग भी देती है. ये टैक्स सेविंग आयकर कानून की धारा 80(C) पर मिलने वाली छूट से अलग होती है.
ये भी पढ़ें: