Advertisement

NPS Vatsalya Scheme: बच्‍चों की पेंशन पक्‍की... शुरू हुई ये स्‍कीम, जानिए कंट्रीब्‍यूशन से विड्रॉल तक पूरी डिटेल

बच्‍चों के फ्यूचर को सुरक्षित करने वाली इस स्‍कीम के तहत निवेश और पेंशन कंट्रीब्‍यूशन के लिए एक आसान विकल्‍प मिलता है. इस योजना के तहत सालाना आधार पर 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

NPS Vatsalya Scheme NPS Vatsalya Scheme
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बजट में बच्‍चों के पेंशन के लिए एक नई पहल की शुरुआत का ऐलान हुआ था. बच्‍चों के नाम पर नेशनल पेंशन सिस्‍टम में निवेश का विकल्‍प दिया गया था और एक नई योजना का ऐलान हुआ था, जिसे NPS Vatsalya scheme नाम दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने बुधवार को इस योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्‍चों के फ्यूचर को सिक्‍योर करने के लिए फंड जमा कर सकेंगे. बच्‍चे की उम्र 18 साल के होने के बाद यह NPS में बाय डिफॉल्ट चेंज हो जाएगी. आइए जानते हैं इस योजना के तहत पूरी डिटेल. 

Advertisement

कितना करना होगा निवेश 
बच्‍चों के फ्यूचर को सुरक्षित करने वाली इस स्‍कीम के तहत निवेश और पेंशन कंट्रीब्‍यूशन के लिए एक आसान विकल्‍प मिलता है. इस योजना के तहत सालाना आधार पर 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. अधिकतम आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं. जमा अमाउंट पर चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलता है, जिससे बच्‍चों के फ्यूचर में और बड़ा अमाउंट जमा हो सकता है. 

कौन-कौन कर सकता है निवेश? 
PFRDA की ओर से संचाल‍ित ये लॉन्‍ग टर्म एनपीएस वात्सल्य योजना NRI समेत सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है. नाबालिगों के कानूनी अभिभावक भी एनपीएस वात्सल्य खाता खोल सकते हैं. योग्‍यता के तहत 18 साल से कम आयु के नाबालिग व्‍यक्ति जिनके पास पैन कोर्ड है वे इस योजना में निवेश कर सकते हैं. 

वात्‍सल्‍य योजना की शर्तें
इस योजना के तहत इंवेस्ट किया गया पैसा 3 साल की लॉक इन पीरिएड के बाद अधिकतम तीन बार पैसा निकाला जा सकता है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एजुकेशन, गंभीर बिमारी और विकलांगता के लिए 3 साल के लॉक-इन समय के बाद कंट्रीब्यूशन का 25% तक तीन बार निकाल सकते हैं. 

Advertisement

2.5 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट पर,धनराशि का 80% वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि 20% एकमुश्त निकाला जा सकता है. वहीं, 2.5 लाख या उससे कम के अमाउंट को एक बार में ही निकाला जा सकता है.

NPS Vatslya अकाउंट कैसे खोलें? 
NPS Vatslya अकाउंट प्रमुख बैंकों, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि में मौजूद पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-NPS के माध्यम से खोले जा सकते हैं. ICICI बैंक ने कहा कि उसने एनपीएस वात्‍सल्‍य के तहत कुछ बच्‍चें के अकाउंट रजिस्‍टर्ड करके इस योजना की शुरुआत की. नए कस्‍टमर्स को उनके एनपीएस वात्‍सल्‍य अकाउंट के लिए पीआरएएन भी जारी किया गया. आनलॉइन माध्यम से खाता खोलने के लिए https://app.camsnps.com/CRA/auth/enps/register?source=eNPS - इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement