Advertisement

अर्श से फर्श पर पहुंचे Nykaa के शेयर, अब 116 रुपये से भी नीचे जाएगा भाव?

Nykaa की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. Nykaa का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था. इसकी लिस्टिंग शानदार रही थी, नायका की लिस्टिंग 1125 रुपये के मुकाबले 2000 रुपये के पार हुई थी.

नायका के शेयरों में भारी गिरावट नायका के शेयरों में भारी गिरावट
aajtak.in
  • ,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

ब्यूटी और फैशन ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. शेयर में गिरावट का सिलसिला काफी समय से जारी है, अब निवेशकों को समझ में नहीं आ रहा है कि ये गिरावट कहां जाकर थमेगी. इस बीच घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती कर की है. 

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को भी Nykaa के शेयरों में गिरावट का दौर जारी रहा. शेयर 0.90 फीसदी गिरकर 116 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 वीक लो 114.25 रुपये है, जो इसने 26 अप्रैल को टच किया था. 

पिछले एक महीने में नायका के शेयर करीब 9 फीसदी तक फिसला है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) में 5 फीसदी की रैली देखी गई है. वहीं 6 महीने में Nykaa के शेयर करीब 29 फीसदी टूटा है, एक साल का आंकड़ा देखें तो यह शेयर करीब 59 फीसदी तक लुढ़का है. 

पिछले एक साल में इस शेयर ने उच्चतम 289.60 रुपये के स्तर को छुआ. बता दें, जब इस कंपनी का आईपीओ आया था, तब निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ था. लेकिन उसके बाद से गिरावट का दौर जारी है. 

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट
नायका के शेयरों में लगातार गिरावट से ब्रोकरेज का भी धैर्य टूटने लगा है. HDFC सिक्योरिटीज ने Nykaa के लिए टारगेट प्राइस 110 रुपये तय किया है. मौजूदा समय में शेयर की कीमत 116 रुपये है. वहीं फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 33,202.48 करोड़ रुपये है.

Advertisement

कब हुई थी लिस्टिंग
बता दें कि Nykaa की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. Nykaa का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था. इसकी लिस्टिंग शानदार रही थी, नायका की लिस्टिंग 1125 रुपये के मुकाबले 2000 रुपये के पार हुई थी. यानी लिस्टिंग के दौरान ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया.

Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था. FSN ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 से अधिक फिजिकल स्टोर हैं. नायिका का ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए Nykaa का एक प्राइमरी ऐप है. इसके ऐप्स पर रिटेल स्टोर्स से 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स जुड़े हुए हैं. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement