Advertisement

दो दिन में शेयर 76 से 109 रुपये पर पहुंचा, आज फिर 20% भागा... खरीदने के लिए उमड़े लोग!

Ola Electric Share: सोमवार को Ola Electric का शेयर 20% बढ़कर 109.44 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले लिस्टिंग के दिन यानी 9 अगस्त इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी अपर सर्किट के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 48,272 करोड़ रुपये हो गया है.

OLA Electric Share OLA Electric Share
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

Ola Electric share price: शांत लिस्टिंग के बाद इस कंपनी ने शेयर ने लगातार दूसरे दिन धमाका किया है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में सोमवार को भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. दो दिन में निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 

बता दें, ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए भी कमर कस रही है. कहा जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है. पिछले काफी से समय कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, सोमवार को Ola Electric का शेयर 20% बढ़कर 109.44 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले लिस्टिंग के दिन यानी 9 अगस्त इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी अपर सर्किट के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 48,272 करोड़ रुपये हो गया है.

IPO को मिला था ठंडा रिस्पॉन्स

मालूम हो कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 0.01% गिरकर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए थे. उसके बाद शेयर में अचानक उसी दिन तेजी आई और शेयर 20 फीसदी बढ़कर 91.18 रुपये पर पहुंच गया था.

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया था. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 195 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे. यह आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेशकों के लिए ओपन था. तीन कारोबारी दिनों में यह IPO टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Advertisement

आईपीओ में एंकर निवेशकों में नोमुरा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड शामिल थे. IPO के दौरान कंपनी के प्रोमोटर भाविश अग्रवाल ने 76 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 37,915,211 शेयर बेचे थे. इस कंपनी के आईपीओ के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) अरबपति बन गए. 

कंपनी के बारे में 

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement