Advertisement

जनता रोटी के लिए बेहाल, कंगाल पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक अरबपति नेता, जानें- इमरान से लेकर शाहबाज तक की संपत्ति

Pakistan Economic Crisis: एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और लोगों को खाने के लाले हैं. हालात इतने खराब हैं कि रोटी के लिए लोग जान गवां रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना और यहां के राजनेता अरबों में खेल रहे हैं.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

पाकिस्तान इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि देश के लोगों को खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं. लेकिन जिस देश में नेता-सेना की अधिकारियों और उनके परिवारों की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है, उसी देश की जनता आटे के अकाल (Flour Crisis) का सामना कर रही है. लोग रोटी के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. बीते एक साल में ही पाकिस्तान के हालात इतने खराब हो गए हैं कि देश का खजाना खाली होने की कगार पर है. लेकिन यहां के नेता अरबपति हैं.

Advertisement

'आटे का अकाल' झेल रहे पाकिस्तानी
सबसे पहले बात कर लेते हैं देश के वर्तमान हालात की. तो बता दें साल 2022 से ही पाकिस्तान का हाल बदहाल होना शुरू हो गया था. पहले विकराल बाढ़ ने देश की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) को हिलाकर रख दिया, तो वहीं अब पाकिस्तान सबसे बड़े वित्तीय संकट (Financial Crisis) का सामना कर रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Forex Reserves) कम होकर 5.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है और महंगाई 25 फीसदी के करीब मंडरा रही है. गेहूं और रसोई गैस की किल्लत इस कदर गहरा गई है कि लोग मरने मारने तक को तैयार हैं. रसोई गैस की कमी से बचने के लिए वे प्लास्टिक बैग्स में एलपीजी स्टोर कर रहे हैं. 

आटे के लिए जान की बाजी 
Pakistan में आटे की इमरजेंसी जैसे हालात हैं, देश के छोटे से बड़े शहरों में आटे के लिए बबाल मचा हुआ है. कहीं लोग आटे की बोरी लेने के लिए ट्रकों के पीछे भागते दिख रहे हैं, तो कहीं एक दूसरे से आटा छीनते हुए नजर आ रहे हैं. देश में आटे के लिए मचे घमासान की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वो देश के ताजा हालात बयां करने के लिए काफी हैं. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में आटा 150 रुपये किलो बिक रहा है. 

Advertisement

सिर्फ आटा ही नहीं पाकिस्तान में 6 जनवरी 2022 के मुकाबले 6 जनवरी 2023 को प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो, बॉयलर चिकन की औसत कीमत 210.1 रुपये प्रति किलो से 383.5 रुपये प्रति किलो, नमक का दाम 32.9 रुपये प्रति किलो से 49.1 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. बासमती चावल की कीमत इस अवधि में 100.3 रुपये से बढ़कर 146.6 रुपये प्रति किलो, सरसों के तेल का दाम 374.6 रुपये प्रति लीटर से उछलकर 532.5 रुपये और दूध की कीमत 114.8 रुपये प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. ब्रेड के पैकेट 89 रुपये में बिक रहे हैं. 

रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी पीएम की संपत्ति
एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और लोगों को खाने के लाले हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना और यहां के राजनेता अरबों में खेल रहे हैं. पाकिस्तान के ज्यादातर नेताओं की विदेशों में भी संपत्तियां (Pak Politician Net Worth) हैं. पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र 'The News International' की एक रिपोर्ट को मानें तो पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो का क्लेम है कि सिर्फ 28 साल में शाहबाज शरीफ के परिवार की संपत्ति 21 लाख रुपये से बढ़कर 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई थी. 

Advertisement

नवाज शरीफ से गरीब हैं पीएम शहबाज 
पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) के परिवार की संपत्ति साल 1990 में महज 21.21 लाख रुपये थी, लेकिन NBA लाहौर के एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक साल 2018 में ही शाहबाज फैमिली 732.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का मालिक बन गया था. पीएम शहबाज के पास लंदन में भी एक घर है. हालांकि, शाहबाज शरीफ की नेटवर्थ अपने बड़े भाई नवाज शरीफ (Nawaz Sharif Net Worth) के मुकाबले बहुत कम है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास अनुमानित करीब 1.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. 

पूर्व सेनाअध्यक्ष का परिवार पर पैसों की बारिश
पाकिस्तानी वेबसाइट Fact Focus के मुताबिक, 29 नवंबर 2022 को रिटायर हुए पाकिस्तानी सेना के पूर्व चीफ जनरल जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के करीबी लोगों और परिवार की आमदनी उनके कार्यकाल के दौरान तेजी से बढ़ी है. रिपोर्ट की मानें तो 6 साल में जनरल बाजवा के परिवार ने साढ़े 12 अरब से ज्यादा की दौलत बनाई. संपत्ति बढ़ने की अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बाजवा की बहू महनूर साबिर शादी के महज नौ दिन पहले ही अरबपति बन गई थीं. इस बात का खुलासा बाजवा के रिटायर होने के कुछ दिन पहले ही किया गया था. ये अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे एक पल में नेता और सेना के अधिकारी अमीर हो रहे हैं. वहीं देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. 

Advertisement

इमरान खान से जरदारी तक इतने अमीर
बेवसाइट siasat.pk के मुताबिक, अन्य पाकिस्तानी नेताओं की नेटवर्थ देखें तो देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर है. पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास 1.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी के पास 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. बिलावल के पास मौजूद ज्यादातर संपत्तियां विदेशों में है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement