Advertisement

क्या आपको भी मिला PAN से जुड़ा ये मैसेज? तो रहें सावधान... PIB ने किया अलर्ट

PAN Card से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने पैन कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है और ऐसा न करने पर उनका खाता बंद होने का दावा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पैन कार्ड से जुड़ा फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पैन कार्ड से जुड़ा फर्जी मैसेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही पैन कार्ड (PAN Card) भी आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में शामिल है. किसी भी फाइनेंशियल काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती ही है, लेकिन इन दिनों पैन कार्ड से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को 24 घंटे के भीतर अपने खाते से PAN की जानकारी को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है और ऐसा न करने पर अकाउंट बंद किए जाने की चेतावनी दी जा रही है. पीआईबी ने इस पूरे मामले में तस्वीर साफ करते हुए कहा है कि इस तरह की पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है.

Advertisement

'पैन डिटेल अपडेट करें, नहीं तो खाता बंद...'
India Post Payments Bank के ग्राहकों से जुड़ा एक फर्जी पोस्ट बीते कुछ दिनों से तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अपने खाते के साथ 24 घंटे में पैन से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने की हिदायत दी जा रही है और ऐसा न करने पर ग्राहकों का खाता बंद होने की चेतावनी भी दी गई है. अगर आप भी इस पोस्ट को देखकर घबरा रहे हैं, तो फिर सावधान हो जाएं, क्योंकि ये फर्जी है और इंडिया पोस्ट की ओर से नहीं किया गया है. PIB ने साफ कहा है कि @IndiaPostOffice की ओर से इस प्रकार का कोई संदेश नहीं भेजा गया है.

इंडिया पोस्ट ने नहीं भेजे मैसेज
पीआईबी ने इस PAN Card घोटाले के बारे में जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है और इसमें ऐसे दावाों को फर्जी करार देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाताधारकों को धोखाधड़ी के बारे में अलर्ट किया है. फैक्ट चेक में इस तरह की पोस्ट धोखाधड़ी वाली मिली हैं और कहा गया है कि इंडिया पोस्ट ने ऐसे संदेश नहीं भेजे हैं और न ही भेजेगा. पीआईबी के मुताबिक, इस तरह के फर्जी मैसेज या पोस्ट में एक संदिग्ध लिंक होता है, जो ग्राहकों का नुकसान करा सकता है. 

Advertisement

किसी लिंक पर क्लिन न करने की सलाह
पैन कार्ड से जुड़े इस घोटाले को लेकर यूजर्स को सचेत करने के साथ ही प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने यह सलाह भी दी है कि लोग इन मैसेज में शामिल किसी भी लिंक पर क्लिक करने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें और अकाउंट बंद होने जैसे किसी भी दावे से बचें क्योंकि ये Fake हैं. इंडिया पोस्ट कभी भी कोई मैसेज नहीं भेजता है. 

साइबर अपराधियों की करामात
पीआईबी पहले भी इस संबंध में पैन कार्ड यूजर्स और इंडिया पोस्ट के ग्राहकों को सचेत कर चुका है और अब एक बार फिर इस तरह की पोस्ट वायरल (Viral Port) होने पर चेतावनी जारी की है. इसमें पीआईबी ने ग्राहकों को अपनी पर्सनल डिटेल्स, जैसे बैंक खाते से जुड़ी जानकारी और पैन कार्ड, किसी के साथ साझा नहीं करने के लिए कहा है. क्योंकि साइबर अपराधी अक्सर इस तरह के फर्जी संदेश भेजकर लोगों से व्यक्तिगत जानकारी चुराने का प्रयास करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement