Advertisement

टूट गया अब तक का रिकॉर्ड, Paras Defence के IPO ने रच दिया इतिहास!

आईपीओ सब्सक्रिप्शन को लेकर अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है. IPO सब्सक्रिप्शन में पारस डिफेंस के IPO ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. पारस डिफेंस का IPO टोटल 304 गुना भरकर बंद हुआ है.

IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • पारस डिफेंस का IPO टोटल 304 गुना सब्सक्राइब
  • रिटेल निवेशक का हिस्सा 112 गुना भरा
  • 28 सितंबर को होगा शेयर का अलॉटमेंट

आईपीओ सब्सक्रिप्शन को लेकर अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है. IPO सब्सक्रिप्शन में पारस डिफेंस के IPO ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. पारस डिफेंस का IPO टोटल 304 गुना भरकर बंद हुआ है. 

दरअसल, डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence के IPO ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पारस डिफेंस के IPO का  रिटेल निवेशक का हिस्सा 112 गुना भरा. सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी NII का हिस्सा 927 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 169 गुना भरा. 

Advertisement

अब निवेशकों को शेयरों के अलॉटमेंट पर ध्यान है. जानकारी के मुताबिक अलॉटमेंट 28 सितंबर को होगा. जबकि 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होगी. इससे पहले सबसे ज्यादा साल 2017 में सालासर टेक का आईपीओ सब्सक्राइब हुआ था. इस कंपनी का IPO 273 गुना भरा था. 

 निवेशकों को इस IPO से मोटी कमाई की उम्मीद है. पारस ग्रे मार्केट में Paras Defence का प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर 395 से 405 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है. यानी 23 सितंबर 240 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार हो रहा है. ग्रे मार्केट में डिमांड को देखते हुए शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. 

डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence इस इश्यू के जरिये 170.78 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ के जरिये पारस डिफेंस कंपनी 140.60 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी. जबकि 30.18 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये शेयर है.

Advertisement

आईपीओ का 50% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल के लिए 15% हिस्सा रखा गया है. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. कंपनी के प्रमोटर शरद विरजी शाह और मुंजाल शरद शाह हैं. 

पारस डिफेंस उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो डिफेंस और स्पेस रिजर्स सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है. नवी मुंबई और थाणे में कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी. पिछले 12 साल में कंपनी का कारोबार तेजी से फैला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement