Advertisement

Pawan Singh Net Worth: सिर्फ 10वीं पास, मुंबई में 4 फ्लैट, 1 करोड़ कर्ज... जानिए पवन सिंह के पास क्या-क्या है?

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह ने निर्द‍लीय उम्‍मीदवार के तौर पर बिहार के कराकाट से चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है. इनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. साथ ही इनके ऊपर 1 करोड़ रुपये का कर्ज है.

पवन सिंह (फोटो क्रेडिट- पवन सिंह/एक्‍स) पवन सिंह (फोटो क्रेडिट- पवन सिंह/एक्‍स)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार की कराकाट सीट से अपना चुनावी नामांकन दाखिल कर दिया है. पवन सिंह यहां से निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं. पवन के द्वारा फाइल किए गए नामिनेशन के मुताबिक, भोजपुरी स्‍टार के पास करोड़ों की संपत्ति (Pawan Singh Net Worth) है. इनके पास चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है, जबकि सिंगर के पास अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये है. 

Advertisement

भोजपुरी स्‍टार के पास सिर्फ 60 हजार रुपये कैश है. इनकी कुल संपत्ति (Pawan Singh Net Worth) की बात करें तो 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपये है. इसके अलावा, सोने और चांदी की ज्‍वैलरी 31 लाख 4 हजार रुपये है. वहीं  66 लाख 39 हजार 428 रुपये का इंश्‍योरेंस कराया है. इनपर 1 करोड़ रुपये का कुल कर्ज भी है. 

सिर्फ 10वीं पास हैं सिंगर 
भोजपुरी जगत में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले पवन सिंह ने पढ़ाई ज्‍यादा नहीं की है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह ने हाई स्‍कूल तक ही पढ़ाई पूरी की है. इन्‍होंने बिहार संस्‍कृति शिक्षा बोर्ड से साल 2004 में 10वीं की परीक्षा पास की है. 

पवन सिंह के पास कितनी लग्‍जरी कारें? 
मशहूर गायक पवन सिंह लग्जरी कारों के शौकीन हैं. इसके पास कई फेमस ब्रांड की गाड़ियां हैं. इनके पास 20 लाख रुपये की एक Toyota Fortuner, करीब 25 लाख की एक Toyota Innova Hycross और करीब 95 लाख की एक रेंज रोवर कार भी है. इसके अलावा, पवन सिंह के पास एक स्कूटी भी है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है. पवन सिंह के पास कुल एक करोड़ 39 लाख 75 हजार की कीमत की गाड़ियां हैं.

Advertisement

करोड़ों के घर के मालिक 
पवन सिंह के नाम पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्‍फ सिटी में एक फ्लैट है. इसके अलावा इनके पास मुंबई में 4 फ्लैट हैं. पवन सिंह के पास इन घरों की कुल कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है. 

भाजपा ने आसनसोल से दिया था टिकट 
गौरतलब है कि भोजपुरी जगत के स्‍टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ये इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. जबकि गठबंधन की तरफ से भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन सिंगर ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement