Advertisement

Paytm वापस लेगी 850 करोड़ रुपये के शेयर, Buyback के लिए तय किया ये प्राइस

देश का सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप होने के बावजूद Paytm अपने शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित नहीं हो पाई है. कंपनी का IPO पिछले एक दशक का सबसे खराब आईपीओ साबित हुआ है. ये जितने जोरदार तरीके से लॉन्च हुआ था, उतनी ही नेगेटिव इसकी लिस्टिंग रही थी.

पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया अपना बायबैक प्लान पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया अपना बायबैक प्लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

देश में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) ने देश का दूसरा सबसे बड़ा IPO पेश किया था. लेकिन इसकी लिस्टिंग के बाद से कंपनी के स्टॉक्स में जो गिरावट शुरू हुई उसने निवेशकों को बेहाल कर दिया. अब पेटीएम ने शेयर बाजार को आपने Buyback प्लान की जानकारी दी है. इसके तहत वन97 कम्युनिकेशंस 850 करोड़ रुपये के शेयरों को वापस खरीदेगी. यह प्रक्रिया आगामी छह महीनों में पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला
पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को इस संबंध में एक बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. इसमें कंपनी के निदेशक मंडल ने यह फैसला किया है. Paytm की मूल कंपनी One97 Communication द्वारा शेयरों के Buyback के लिए 810 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है और कंपनी ने इस प्रक्रिया के लिए ओपन मार्केट रूट ऑप्शन का चयन किया है. 

कंपनी खर्च करेगी इतनी रकम
पेटीएम की शेयरों को बाजार से वापस खरीदने की इस योजना के तहत अधिकतम Buyback प्राइस 810 रुपये प्रति शेयर है. फिलहाल की बात करें तो मंगलवार को शेयर बाजार में दिन भर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर Paytm के शेयर 538.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. इसकी तुलना में पुनर्खरीद के लिए तय किया गया मूल्य करीब 50% ज्यादा है. 850 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद पर टैक्स के साथ कंपनी का लगभग 1,048 करोड़ रुपये खर्च हो सकता है. 

Advertisement

पेटीएम CEO ने क्या कहा?
कंपनी के इस बायबैक प्लान को लेकर पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हम अपने शेयर होल्डर्स और सार्वजनिक बाजारों में हमारे साथ उनकी यात्रा को बहुत महत्व देते हैं. मेरा मानना है कि इस स्तर पर Buyback हमारे हितधारकों के लिए बेहद फायदेमंद होगा. यह लॉन्ग टर्म के शेयर होल्डर्स की वैल्यू में इजाफा करने वाला साबित होगा. 

स्टॉक बायबैक को ऐसे समझें?
Share Buyback दरअसल, वह प्रक्रिया होती है, जिसमें कंपनियां अपने ही शेयरों को पब्लिक से वापस खरीदती हैं. जो शेयरहोल्डर मुनाफा कमाकर कंपनी के शेयर को बेचना चाहते हैं वो बिक्री के लिए ऑफर कर सकते हैं. यहां बता दें Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये का IPO पेश किया था और लॉन्चिंग के साथ ही निवेशक इस पर टूट पड़े थे. लेकिन पैसा बनाने की आस में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को इसकी लिस्टिंग के साथ ही भारी नुकसान झेलना पड़ा था.

कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये तक तय किया था. लेकिन पेटीएम के स्टॉक्स शेयर बाजार में नवंबर 2021 में 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए थे. वहीं बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इनका भाव 538.40 रुपये पर था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement