Advertisement

Paytm Share पहुंचा सबसे निचले लेवल पर, रिटेल निवेशकों के डूबे इतने रुपये!

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का शेयर लगातार टूट रहा है. इसमें निवेश करने वाले निवेशक अपने बहुत सारे रुपये अब तक डुबा चुके हैं, क्योंकि ये शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब 42% नीचे आ चुका है. जानिए क्या है इस शेयर का हाल...

Paytm का शेयर IPO प्राइस से 42% नीचे आया Paytm का शेयर IPO प्राइस से 42% नीचे आया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • IPO प्राइस से 42% नीचे आया Paytm Share
  • 2150 रुपये था Paytm का आईपीओ प्राइस

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का शेयर लगातार टूट रहा है. इसमें निवेश करने वाले निवेशक अपने बहुत सारे रुपये अब तक डुबा चुके हैं, क्योंकि ये शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब 42% नीचे आ चुका है.

42% टूटा Paytm Share

Paytm ने बीते साल 8 नवंबर को जब अपना आईपीओ लॉन्च किया था, तब अपने शेयर का मूल्य अपर बैंड पर 2150 रुपये रखा था. हालांकि जब ये 18 नवंबर को लिस्ट हुआ, उसी दिन 27% गिरकर बंद हुआ था. इसके चलते पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के पहले ही दिन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए थे.

Advertisement

BSE पर शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1232 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के आईपीओ प्राइस के मुकाबले ये 42.7% की कमी है. दिन में कारोबार के दौरान Paytm के शेयर ने 1230 रुपये के अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर को छुआ था.

निवेशकों के डूबे इतने रुपये

सेबी के नियमानुसार रिटेल निवेशक किसी IPO में लगभग 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. आम तौर पर रिटेल निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर में निवेश करते हैं. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने आईपीओ के वक्त कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे, तो उसे 2,15,000 रुपये का निवेश करना पड़ा होगा. इस तरह मौजूदा शेयर भाव पर उस निवेशक को 91,800 रुपये का नुकसान है. महज 2 महीने में निवेशकों को कंपनी शेयर पर इतना नुकसान हुआ है.

Advertisement

अब तक का सबसे बड़ा IPO

Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. ये देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. इससे पहले सिर्फ कोल इंडिया ने करीब 15,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था.

कंपनी के शेयर में यह गिरावट ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले पेटीएम के शेयर को दूसरी Bullish रेटिंग मिली है. जेपी मॉर्गन ने बुधवार को पेटीएम शेयर को ओवरवेट रेटिंग दिया था और आने वाले समय में 40 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद व्यक्त की थी. जेपी मॉर्गन का मानना है कि पेटीएम शेयर मार्च 2023 तक 1,850 रुपये का लेवल अचीव कर सकता है. अगर ऐसा हो गया तो भी यह आईपीओ के प्राइस बैंड से काफी नीचे होगा.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement