Advertisement

क्या 450 रुपये तक गिरकर जाएगा Paytm शेयर? आज की भारी गिरावट से निवेशक सहमे

Paytm Stock Fall: आज की गिरावट में बड़ी वजह Macquarie Securities India का नया टारगेट है. Macquarie ने Paytm स्टॉक का टारगेट घटाकर 450 रुपये कर दिया है. इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ने 700 रुपये का टारगेट दिया था.

Paytm Stock में गिरावट जारी Paytm Stock में गिरावट जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • स्टॉक में लगातार गिरावट से निवेशक घबराए
  • गुरुवार को Paytm Stock में 6 फीसदी की गिरावट

एक दिन संभलने के बाद एक बार फिर Paytm Stock में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को स्टॉक में करीब 7 फीसदी की तेजी देखी गई थी, लेकिन गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर 6.28 फीसदी गिरकर 594 रुपये पर बंद हुआ. 

Paytm के स्टॉक में लगातार गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं. बुधवार को शेयर में रिकवरी से लगा कि अब स्थिति बेहतर होगी. लेकिन फिर अगले दिन शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को Paytm Stock शेयर 633 रुपये पर खुला और गिरकर 594 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

Macquarie ने दिया 450 रुपये का टारगेट

आज की गिरावट में एक बड़ी वजह Macquarie Securities India का नया टारगेट है. Macquarie ने Paytm स्टॉक का टारगेट घटाकर 450 रुपये कर दिया है. इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ने 700 रुपये का टारगेट दिया था. Paytm के स्टॉक में लिस्टिंग के दिन से ही गिरावट हावी है और लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है. बाजार में मजबूती के दौरान भी पेटीएम के शेयर में कमजोरी देखी गई.  

पिछले एक महीने में Paytm Stock करीब 28 फीसदी गिर चुका है. जबकि इस दौरान निफ्टी में केवल 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लिस्टिंग (Listing) से अब तक शेयर 62 फीसदी टूट चुका है, ऐसे में निवेशकों का घबराना लाजिमी है. पिछले 5 दिन में ही Paytm कंपनी के शेयर 23 फीसदी गिर चुका है.

Paytm पर RBI का शिकंजा

Advertisement

इससे पहले आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी. साथ ही बैंक को अपने आईटी सिस्टम की व्यापक ऑडिट कराने को भी कहा गया था. जिससे शेयर में भारी गिरावट देखी गई. 

गौरतलब है कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयर Listing के बाद से ही गिर रहा है. इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. लिस्टिंग के दिन भी इसमें बड़ी गिरावट आई थी और यह 1,961.05 रुपये पर आ गया था. 

इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जो गिरकर अब 594 रुपये तक पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 1564 रुपये गिर चुका है. यानी जिन्हें आईपीओ में एक लॉट शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें करीब 9 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement