Advertisement

बुरे दौर से बाहर नहीं निकल पा रहा Paytm Stock, आज शेयर 1200 रुपये से नीचे लुढ़का

पेटीएम (Paytm) निवेशकों के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर वे निवेशक जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ इसके IPO में अप्लाई किया था. लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयरों में गिरावट जारी है. 

पेटीएम स्टॉक में भारी गिरावट जारी पेटीएम स्टॉक में भारी गिरावट जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • Macquarie ने दिया 900 रुपये का टारगेट
  • 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है शेयर

पेटीएम (Paytm) निवेशकों के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर वे निवेशक जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ इसके IPO में अप्लाई किया था. लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयरों में गिरावट जारी है. 

दरअसल, Paytm के Stock में पिछले कुछ दिनों से निवेशक हरे रंग को देखने के लिए तरस गए हैं. इंडेक्स में मजबूती के बाद भी पेटीएम के शेयर लुढ़क रहे हैं. अब तमाम ब्रोकरेज हाउस के सपोर्ट लेवल भी टूट गया है. अभी तक तमाम ब्रोकेरेज फर्म से Paytm के शेयर के लिए 1200 रुपये से ऊपर का टारगेट दिया था. 

Advertisement

1200 रुपये से नीचे लुढ़का Paytm Stock

लेकिन नए साल में Paytm का स्टॉक हर दिन नया लो बना रहा है. किसी भी निवेशक को ये उम्मीद नहीं रही होगी कि स्टॉक महज 50 दिन में 1200 रुपये के नीचे लुढ़क जाएगा. Paytm Share में गिरावट से खासकर रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. 

सोमवार को Paytm का Stock गिरावट के साथ 1228 रुपये पर खुला, और दिन के 12.50 बजे 1200 रुपये नीचे लुढ़क गया. दोपहर 12.50 बजे यह स्टॉक करीब 3.70 फीसदी गिरकर 1,185.05 रुपये पर पहुंच गया, जो कि इसका नया न्यूनतम लेवल है. इस गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह स्टॉक कहां जाकर सपोर्ट लेगा. 

IPO निवेशकों को भारी नुकसान 

गौरतलब है कि Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जो गिरकर अब 1200 रुपये के नीचे पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 965 रुपये गिर चुका है. यानी जिन्हें आईपीओ में एक लॉट शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें 5000 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

गौरतलब है कि Paytm स्टॉक में लगातार गिरावट के पीछे कई कारण हैं. फिलहाल Macquarie ने टागरेट 1200 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है. ब्रोकेरेज फर्म ने रेवेन्यू में कटौती का अनुमान लगाया है. इसके अलावा कंपनी लगातार घाटे में चल रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement