
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. पिछले 5 दिन में पेटीएम के शेयर 32 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
दरअसल, लिस्टिंग के दिन से पेटीएम ने निवेशकों को झटका दिया है. लगातार शेयर में गिरावट देखी गई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयरों में तेजी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी शेयर अपने IPO प्राइस से बहुत नीचे है. Paytm का आईपीओ प्राइस बैंड 2150 रुपये प्रति शेयर था, जहां से शेयर अभी बहुत दूर है.
5 दिन में 32 फीसदी की तेजी
गुरुवार को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और 738 रुपये का हाई बनाया. पिछले 5 दिन में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि पिछले एक साल में शेयर ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक लो 438 रुपये है.
Paytm के शेयर इस तेजी के पीछे तिमाही रिपोर्ट में सुधार है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. पेटीएम को पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट लॉस गिरकर अब सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर महज 392 करोड़ रुपये रह गया. वहीं पेटीएम ने सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है.
ब्रोकेरेज फर्म को Paytm पर विश्वास!
धीरे-धीरे कंपनी के कारोबार में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने तो Paytm की रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है. साथ ही रिसर्च फर्म ने पेटीएम का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये (Paytm Target Price) कर दिया है.
इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है. जिसके बाद शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है. वहीं जेपी मॉर्गन ने भी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है, जेपी मॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये पर तय किया है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)