
पेरिस ओलंपिक में सभी भारतीयों की निगाहें अब देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर टिकी हुई हैं. उम्मीद है कि इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा गोल्ड ला सकते हैं, क्योंकि जैवलिन थ्रो मुकाबले में वे सबसे मजबूत खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला आज यानी 8 अगस्त को रात 11.50 बजे होगा. टोक्यो 2021 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था.
वहीं इस ओलंपिक में वीनेश फोगाट के अप्रत्याशित तरीके से बाहर होने के बाद अब नीरज चोपड़ा से ज्यादा उम्मीदें लगी हुई हैं. इस बीच, एक कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि अगर नीजर चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो सभी को मुफ्त वीजा भेजा जाएगा. इसके अलावा, नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर हवाई टिकट फ्री देने के साथ ही 1 करोड़ रुपये की छात्रवृति तक देने का ऐलान किया गया है.
कंपनी ने क्या किया ऐलान
पिछले हफ्ते ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म एटलिस के फाउंडर और सीईओ मोहक नाहटा ने वादा किया था कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो 'सभी को मुफ्त वीजा' दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो मैं खुद मुफ्त वीजा भेजूंगा. कंपनी के सीईओ के इस बड़े ऐलान के बाद सप्ताह भर के अंदर एटलिस वेबसाइट पर आने वालों की संख्या में 124 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
पंत ने भी किया बड़ा ऐलान
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था. इसमें अपने पोस्ट को लाइक और कमेंट करने वालों में से एक भाग्यशाली विजेता को चुनने का वादा किया, अगर नीरज गुरुवार को स्वर्ण जीतते हैं तो उसे 1,00,089 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने उन शीर्ष 10 लोगों को हवाई टिकट देने का भी वादा किया जो उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे.
'नीरज के सम्मान में 1 करोड़ रुपये'
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में जीडी गोयनका विश्वविद्यालय ने नीरज चोपड़ा के पेरिस 2024 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने का संकल्प लिया है. जीडी गोयनका ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयनका ने कहा कि पेरिस 2024 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की संभावित स्वर्ण पदक जीत के सम्मान में हमारी 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति अगली पीढ़ी के खेल सितारों का समर्थन और प्रेरणा देने के लिए है.