Advertisement

इंश्योरेंस सेक्टर में ई-पॉलिसी की इजाजत, इरडा ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

इरडा ने साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को अब पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति दे दी है.

पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति
aajtak.in
  • ,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • आने वाले दिनों में बीमा क्षेत्र में बड़े बदलाव हो सकते हैं
  • बीमा कंपनियों को रेग्युलेट करने वाली संस्था इरडा ने संकेत दिए
  • बीमा कंपनियों को पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति

आने वाले दिनों में बीमा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों की शुरुआत हो चुकी है. बीमा कंपनियों को रेग्युलेट करने वाली संस्था इरडा ने इसके संकेत दिए हैं. 

पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति 
इसके साथ ही इरडा ने साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को अब पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी करने की अनुमति दे दी है. इरडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीमा क्षेत्र में पॉलिसी धारकों और अन्य संबद्ध पक्षों के मामले में काफी कुछ किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक नियामक की बात है, अभी काफी काम किये जाने हैं. हम लगातार यह देख रहे हैं कि क्या किये जाने की आवश्यकता है, केवल पॉलिसी धारकों के लिये ही नहीं बल्कि बीमा क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों के मामले पर हम गौर कर रहे हैं. कुछ कदम जो हमने उठाये हैं वह स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र से जुड़े हैं.’’ 

Advertisement

समय की जरूरत
इरडा के सदस्य ने आगे कहा, ‘‘अब हम बीमा कंपनियों को प्रस्ताव के रूप में ई- पॉलिसी जारी करने की अनुमति दे रहे हैं. मेरा मानना है कि यह समय की जरूरत है. धीरे धीरे इसमें मध्यवर्ती इकाइयों, एजेंटों और पॉलिसीधारकों के बीच दूर रहकर ही काम करने का माहौल बनेगा. हम जल्द से जल्द ऐसी प्रणाली अपनानी होगी जहां यह नया नियम बन जाएगा.’’ 

उन्होंने एजेंटों और अन्य को डिजिटल तरीके से काम करते हुये उसमें कार्टून, चित्रकारी आदि का इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि बीमा उत्पादों को अधिक आकर्षक बनाने के लिये यह जरूरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement