Advertisement

EPFO Update: बड़े काम के ये 6 स्टेप, घर बैठे झट से ट्रांसफर हो जाएगा PF

PF Transfer online: ईपीएफओ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इन 6 स्टेप की जानकारी दी. इन्हें जान लेने के बाद आपको अपनी पुरानी कंपनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. आप खुद ही घर बैठे पुराने पीएफ को ट्रांसफर कर पाएंगे.

घर बैठे ट्रांसफर करें पीएफ घर बैठे ट्रांसफर करें पीएफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • ऑनलाइन उपलब्ध हैं ईपीएफओ की ज्यादातर सर्विसेज
  • पुरानी कंपनी का पीएफ ट्रांसफर करना बहुत आसान

पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने या ट्रांसफर (PF Transfer) करने में होने वाली परेशानियां अब पुरानी बात हो चुकी है. ईपीएफओ (EPFO) ने लगातार इन प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. अब तो ईपीएफओ ने ये काम इतना सरल बना दिया है कि घर बैठे यूजर खुद ही इन्हें निपटा सकते हैं.

ईपीएफओ के लगभग सारे प्रोसेस अब ऑनलाइन हो चुके हैं. ईपीएफ ट्रांसफर करना भी उन सर्विसेज में से एक है, जो ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसे 6 आसान स्टेप में कोई भी पीएफ खाताधारक (PF Account Holders) खुद ही पूरा कर सकता है.

Advertisement

जब भी आप नौकरी बदलते हैं, तो नई कंपनी में नया EPF खाता खोला जाता है. अगर आपने कई बार जॉब चेंज की है तो आपके कई EPF खाते हो सकते हैं. अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से जमा हुए पैसों को एक ही जगह संभालकर रखने से इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है. जरूरत के वक्त यह रकम आपके काम आए, इसके लिए भी इन्हें एक ही जगह रखना जरूरी है.

ईपीएफओ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इन 6 स्टेप की जानकारी दी. इन्हें जान लेने के बाद आपको अपनी पुरानी कंपनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. आप खुद ही घर बैठे पुराने पीएफ को ट्रांसफर कर पाएंगे.

जानें EPFO Member Portal पर कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें EPF:

  1. सबसे पहले ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करें. पोर्टल पर UAN और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
  2. ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में जाएं और One Member One Account (Transfer Request) पर क्लिक करें.
  3. अब मौजूदा कंपनी के पीएफ अकाउंट और पर्सनल इंफॉर्मेशन को वेरिफाइ करें.
  4. गेट डिटेल्स पर क्लिक करें. ऐसा करते ही पुरानी कंपनी के पीएफ खाते की जानकारियां सामने आ जाएंगी.
  5. फॉर्म अटेस्ट करने के लिए Previous Employer या Current Employer को चुनें.
  6. Get OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को एंटर कर सबमिट बटन दबाते ही काम पूरा हो गया.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement