Advertisement

PF Withdrawal Rule: अगले महीने से ही ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानिए कितना आसान है प्रोसेस

EPFO ATM Service: पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए ATM मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सर्विस जनवरी से ही मिलनी शुरू हो सकती है.

साल 2025 में मिलनी शुरू हो सकती ये सर्विस साल 2025 में मिलनी शुरू हो सकती ये सर्विस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है और अगले साल 2025 में PF Account Holders को खास सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते में जमा रकम को एटीएम (ATM) मशीन के जरिए निकाल सकेंगे. ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है. इंडिया टुडे पर छपी एक रिपोर्ट में ऐसी उम्मीद जाहिर की गई है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी.

Advertisement

पैसे निकालने का इंतजार होगा खत्म
EPFO के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड या PF खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि फिलहाल, ईपीएफओ सदस्यों को निकाली गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में जमा होने में सात से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यानी ये इंतजार नई सुविधा के सात ही खत्म हो जाएगा. 

अभी EPFO से निकासी के नियम
अभी तक ईपीएफओ से पैसों की निकासी के नियमों पर गौर करें, तो नौकरी में रहते हुए आपको पीएफ फंड को आंशिक या पूर्ण रूप से निकालने की अनुमति नहीं है. अगर आप कम से कम एक महीने से बेरोजगार हैं, तो आप अपने पीएफ बैलेंस का 75% तक निकाल सकते हैं. दो महीने की बेरोजगारी के बाद, आप पूरी राशि निकालने के पात्र हैं. लेकिन नई सर्विस के जरिए पीएफ निकासी का प्रोसेस बेहद ही आसान हो जाएगा, बिल्कुल बैंक खाते के एटीएम से पैसे निकालने के समान. 

Advertisement

जनवरी से ही मिल जाएगी सुविधा!
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अपने भविष्य निधि (PF) की बचत को सीधे ATM से निकाल सकेंगे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल IT 2.1 अपग्रेड के लाइव होने के बाद EPFO ​​का IT इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर हो जाएगा. इससे दावेदार, लाभार्थी और बीमित व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने PF फंड तक पहुच सकेंगे.

IT सिस्टम को बेहतर बनाने पर जोर
इससे पहले बुधवार को श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को कहा कि सरकार क्लेम प्रोसेस में तेजी लाने के लिए आईटी सिस्टम को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है, ताकि EPFO सदस्यों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने कहा कि हम दावों को जल्दी से निपटाने की दिशा में काम कर रहे हैं. आने वाले समय में ग्राहक को न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ एटीएम के माध्यम से पीएफ के पैसों की निकासी की सुविधा हासिल हो सकेगी.

बता दें कि कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सरकार ईपीएफ के तहत ATM से पीएफ के निकासी जैसी सुविधा पर काम कर रहा है. अब इसे लेकर बड़ा खुलासा कर दिया गया है. एटीएम के जरिए निकासी राशि कुल जमा का 50% तक सीमित होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

यह कैसे काम करेगा?
EPFO में इस नए और बेहतर सिस्टम में बैंक ATM कार्ड की तरह ही एक स्पेशल PF निकासी कार्ड शामिल होगा. IT सुधार के हिस्से के रूप में पीएफ निकासी से जुड़े गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म करते हुए क्लेम प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की, जिसमें सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के तहत GIG और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को लाभ देना शामिल है. डावरा की ओर से संकेत दिया गया कि कई सुधार योजनाएं एडवांस स्‍टेप में हैं, हालांकि, इनके अमल में आने के लिए कोई स्पेशल टाइम लाइन नहीं बताई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement