
करीब 11 करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 से मिलनी शुरू होगी. इस किस्त के तहत किसानों के खाते में 2 हजार रुपये आएंगे.
जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे अगर 31 मार्च से पहले आवेदन कर देते हैं तो उनको भी अप्रैल महीने की किस्त मिल जाएगी. इसके पहले सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी हुई थी. अब 1 अप्रैल से किसानों के खाते में 2000 रुपये की आठवीं किस्त आने वाली है. इस प्रकार आठवीं किस्त के साथ किसानों के खाते में अब तक कुल 16000 रुपये आ जाएंगे.
क्या है पीएम किसान योजना
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है. एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
केंद्र सरकार साल में तीन बार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करती है. इस योजना के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है. हर वित्त वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है.
किसे मिलता है और किसे नहीं मिलता है लाभ
केवल वह किसान ही इस सरकारी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है. इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लिस्ट में शामिल लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रुपये दिए जाएंगे.
अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है तो आवेदन कर सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उन किसानों को मिलता है जिनके नाम खेत या जमीन है. नियम के मुताबिक इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान के नाम पर खेत होना जरूरी है. यही नहीं, अगर जमीन किसान के दादा या पिता के नाम पर है, तो फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
कार्यरत सरकारी कर्मचारी, या फिर रिटायर्ड कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. साथ ही अगर किसी के पास खेती के लिए जमीन है और उसे मासिक पेंशन मिलती है तो भी ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
8वीं किस्त से पहले कर लें ये काम
आठवीं किस्त आने को है लेकिन फिर भी तकनीकी खामियों की वजह से मार्च की शुरुआत तक लाखों किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची थी. अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है. सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है. अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी. आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं या pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर घर बैठे सुधार कर सकते हैं.
ऐसे पता करें ऑनलाइन अपना नाम
- सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट खुलते ही Farmers Corner का ऑप्शन होगा.
- Farmers Corner में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा. इसमें राज्य, जिला, उप-जिला यानी तहसील, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
- फिर Get Report पर क्लिक करें.
- एक लिस्ट सामने आएगी, उसमें अपना नाम देखें. अगर किसी किसान ने कुछ दिनों पहले रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो स्टेटस लिंक भी यहीं मिलेगा.