Advertisement

PM Kisan Yojana: 10वीं किस्त से पहले चेक कर लें लिस्ट, नहीं है नाम तो इन नंबरों पर करें कॉल

PM Kisan Yojana Helpline Number: आप पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपकी समस्या न सिर्फ सुनी जाएगी, बल्कि आपको कम से कम समय में समाधान भी दिया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर से दूर होगी शिकायत हेल्पलाइन नंबर से दूर होगी शिकायत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • हेल्पलाइन नंबर से कर सकते हैं कोई भी शिकायत
  • वेबसाइट पर भी है शिकायत करने की सुविधा

PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान योजना की 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) अगले सप्ताह करोड़ों किसानों के खाते में आने वाली है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट (PM Kisan List) में जिन किसानों के नाम हैं, उनके खाते में दो-दो हजार रुपये जमा होंगे. यदि किसी कारण से आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है या हट गया है तो आप हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number) से मदद ले सकते हैं.

Advertisement

सबसे पहले आप यह चेक कर लें कि आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने के पात्र हैं या नहीं. अगर आप सारी शर्तों पर खरा उतरते हैं और इसके बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार ने ऐसी स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपकी समस्या न सिर्फ सुनी जाएगी, बल्कि आपको कम से कम समय में समाधान भी दिया जाएगा.

इन तरीकों से भी कर सकते हैं शिकायत

लिस्ट में नाम नहीं होने पर किसानों के पास कॉल के अलावा भी विकल्प उपलब्ध हैं. आप जिला या राज्य कृषि कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इनके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर भी शिकायत करने की सुविधा दी गई है. यहां आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर शिकायत कर सकते हैं. वेबसाइट पर शिकायत पर हुए एक्शन को ट्रैक करने की भी सुविधा दी गई है.

Advertisement

ऐसे चेक करें लिस्ट

1: आप अपने मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2: वेबसाइट पर ऊपर में दायीं ओर फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) दिया गया है, इसे ओपन करें.
3: अब आपको बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary list) पर क्लिक करना होगा.
4: क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. यहां ड्रॉपडाउन (Dropdown) से राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
5: गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करते ही आपको आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी, जो लाभ पाने के लिए पात्र पाए गए हैं.
6: यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement