
PM Kisan Yojana 10th Installment: नया साल शुरू होने में अब महज तीन दिन बाकी हैं. इस बार का नया साल देश के करोड़ों किसानों के लिए खास होने वाला है. पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त का लंबे समय से चल रहा इंतजार, इस साल के साथ ही समाप्त होने वाला है. मोदी सरकार नए साल के पहले दिन किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त का पैसा डालने जा रही है.
इस बार करीब 11.25 करोड़ किसानों को किस्त का पैसा मिलने वाला है. इससे पहले अगस्त-नवंबर की किस्त में 11,15,68,691 किसानों को और अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,11,90,831 किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला था.
किसानों को कृषि मंत्री की ओर से मिला ये मैसेज
पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के बारे में लाभार्थी किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर सरकार की ओर से मैसेज भी मिलने लगे हैं. किसानों को मिल रहे मैसेज में बताया गया है, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठनों को उनका इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं. आपका, नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री.'
कई बार लगे गलत तारीखों के कयास
पिछले साल किसानों को तीसरी किस्त का भुगतान 25 दिसंबर को किया गया था. खबरों में बताया जा रहा था कि इस बार 15 दिसंबर से किसानों के खाते में पैसे डलने लगेंगे. इसके बाद जब यह सूचना सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 दिसंबर को किसानों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, तब 16 दिसंबर को 10वीं किस्त के आने के कयास लगने लगे. हालांकि ये सारे कयास गलत साबित हुए. बहरहाल, अब अगली किस्त की तारीख की आधिकारिक जानकारी सामने आ चुकी है.
कई किसानों को मिलेंगे चार-चार हजार
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त के लिए केंद्र सरकार 22 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था कर चुकी है. इस बार सरकार को इसके अलावा 500-1000 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था करने की जरूरत पड़ सकती है. कुछ किसानों को नौवीं किस्त के पैसे नहीं मिल पाए थे. ऐसे किसानों को इस बार एक साथ नौवीं और दसवीं किस्त के पैसे मिलने वाले हैं. ऐसे किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार के बजाए, चार-चार हजार रुपये जमा होंगे.