Advertisement

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज बड़ा दिन, सरकार कर सकती है 4% DA Hike का ऐलान!

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है. जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है. साल 2023 के लिए पहला संशोधन 24 मार्च को हुआ था और 4 फीसदी DA Hike मिला था.

सरकार बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद कर सकती है ऐलान! सरकार बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद कर सकती है ऐलान!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन काफी अहम है, क्योंकि उन्हें दिवाली (Diwali) से पहले सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की, इसे लेकर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में ऐलान संभव है. उम्मीद जताई जा रही है केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% DA Hike मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो फिर इन देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए इस बार की दिवाली और भी रोशन होगी और उनकी सैलरी-पेंशन में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. 

Advertisement

मोदी कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है और इसमें कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (4% DA Hike) का तोहफा दे सकती है. पहले से ही दशहरे तक इसके ऐलान की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार की बैठक में ये निर्णय हो सकता है. 

42% से बढ़कर 46% हो जाएगा महंगाई भत्ता!
नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा. DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि सरकार इस साल का दूसरा DA Hike बुधवार को कर सकती है.

Advertisement

साल में दो बार किया जाता है DA में संशोधन
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है. जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है. साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था और इसके बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है. तब केंद्र ने कर्मचारियों मिलने वाले 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. अब अगर दिवाली पर सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है, तो फिर कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से दिया जाएगा.

समझें कैसे तय किया जाता है कर्मचारियों का डीए?
महंगाई भत्ता या DA कर्मचारियों की सैलरी का अहम पार्ट होता है और इसमें इजाफे का सीधा असर कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी पर पड़ता है. इसका निर्धारिण महंगाई दर (Inflation Rate) के आधार पर होता है. महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद. 

इसके लिए मानक के तौर पर सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को देखा जाता है. जुलाई 2023 में CPI-IW, 3.3 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 139.7 हो गया था. एक साल पहले की समान अवधि से तुलना करें तो ये करीब 0.90 फीसदी ज्यादा था. इससे पहले जून 2023 में ये 136.4 और मई महीने में 134.7 रहा था. हालांकि, अगस्त की बात करें तो 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 139.2 फीसदी पर आ गया है. इसके बावजूद अभी भी ये मई-जून महीने की तुलना में बहुत ज्यादा है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि 4 की जगह सरकार 3 फीसदी हाइक दे. लेकिन सूत्रों की मानें तो 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. 

Advertisement

डीए बढ़ा तो इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
DA Hike के बाद अगर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी हाइक कैलकुलेशन देखें तो, अगर सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा. यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा.

अब अगर अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 42 फीसदी के हिसाब से DA 23,898 रुपये मिलता है, ये 46 फीसदी होने पर 26,174 रुपये हो जाएगा. यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. 

(रिपोर्ट- चेतन भूटानी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement