
शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को भी ये गुरु मंत्र है. जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें, उसपर दांव लगा दीजिए. अच्छा ही हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर ये तंज तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अब पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष को हर तरह से घेरा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश तरक्की की राह पर है, देश की जनता को विश्वास हो गया है, ये सरकार उनके लिए काम कर रही है. लेकिन विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है, ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा.
बैंकिंग सेक्टर को लेकर पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कह रहे थे, बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो गया. मोदी सरकार की वजह से बैंक डूब रहे हैं. इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा और बैंकिंग सेक्टर ने अच्छा काम किया. सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा हो गया है.
उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गईं. ऐसे माहौल बनाया गया कि एचएएल तबाह हो गया. लेकिन अब उसी HAL ने अपना सर्वाधिक रेवेन्यू जेनेरेट किया है और देश की शान बनकर उभरा है. आज देश के साथ-साथ विदेशों से भी HAL को ऑर्डर मिल रहे हैं.
LIC को लेकर भी लोगों को गुमराह किया गया. विपक्ष के लोगों ने कहा कि ये कंपनी डूब रही है और आम लोगों को पैसा बर्बाद हो जाएगा. लेकिन अब एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है.
विपक्ष पर पीएम मोदी का जोरदार हमला
आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं उनके लिए ये गुरु मंत्र है. जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें, उसपर दांव लगा दीजिए. अच्छा ही हो जाएगा.
पीएम मोदी की मानें तो देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत का एक्सपोर्ट नई बुलंदियों को छू रहा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. भारत की कोई भी अच्छी बात विपक्ष सुन नहीं सकता.
आर्थिक सेहत को लेकर पीएम मोदी ने रखा पक्ष
गौरतलब है कि विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगाता रहा है कि वो सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रही है. पीएम मोदी ने विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी इन दो सरकारी कंपनियों (LIC और HAL) पर किसी तरह का शक हो वो पहले डाटा चेक करें, फिर बात करें.
HAL ने निवेशकों को पिछले पांच साल में बंपर रिटर्न दिए हैं. पिछले पांच साल में HAL के शेयरों में 309.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 17 अगस्त 2018 को HAL के शेयर 935.45 रुपये पर थे. अब ये 3,854.05 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो SBI ने पिछले 5 साल में करीब 90 फीसदी रिटर्न दिया है. आज से 5 साल पहले SBI के शेयर करीब 300 रुपये का था, जो अब बढ़कर 576 रुपये पर पहुंच गया है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)