Advertisement

Best Return Stock: जिस दिन पीएम मोदी ने की ड्रोन पर चर्चा, उसी दिन से हवा में उड़ रहे हैं ये स्टॉक

भारत सरकार ने ड्रोन इंडस्ट्री के फ्यूचर को देखते हुए हाल में नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा की है. देश में ड्रोन का उत्पादन बढ़े इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश-विदेश के निवेशकों को भारत में ड्रोन बनाने के लिए आमंत्रित भी किया.

इन ड्रोन कंपनियों के शेयर ने भरी नई उड़ान इन ड्रोन कंपनियों के शेयर ने भरी नई उड़ान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • गौतम अडानी ने हाल में खरीदी ड्रोन कंपनी
  • बढ़ रहा सरकारी कंपनी BEL का भी शेयर
  • Zen Tech के शेयर पर लगा अपर सर्किट

बीते दिनों ड्रोन महोत्सव 2022 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ड्रोन इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर चर्चा की. उनकी इस चर्चा का असर ये हुआ कि ड्रोन से जुड़ी कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए और हवा में उड़ने लगे.

Zen Tech के शेयर पर लगा अपर सर्किट
ड्रोन महोत्सव  29 मई को खत्म हुआ और ड्रोन सेक्टर में काम करने वाली देश की प्रमुख कंपनी  Zen Technologies के शेयर में उसके अगले दिन से ही लगातार अपर सर्किट लग रहा है. 30 मई को नए हफ्ते में जब बाजार खुला तो इसका शेयर 176.20 पैसे पर पहु्ंच गया. जबकि 27 मई को ये 165.87 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं उसके बाद इसके शेयर भाव में हर दिन अपर सर्किट लगा और 2 जून को ये 203.95 रुपये पर बंद हुआ. 27 मई से अब तक Zen Tech Share Price 21.62%  चढ़ा है.

Advertisement

इसे भी देखें: HDFC Bank का एमकैप 39,358 करोड़ रुपये बढ़ा, Reliance, LIC को हुआ इतना नुकसान

Rattanindia Enterprises का शेयर भी चढ़ा
इसी तरह ड्रोन सेक्टर बनाने वाली कंपनी Rattanindia Enterprises के शेयर प्राइस में भी लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. इसका भाव  27 मई को 41 रुपये का था, 30 मई को ये 44.80 रुपये पर पहु्ंच गया और 2 जून को ये 56.85 रुपये पर बंद हुआ. बीते 5  दिन में इसके शेयर भाव में 14.50% की बढ़त दर्ज की गई है.

बढ़ रहा सरकारी कंपनी BEL का भी शेयर
ड्रोन सेगमेंट में काम करने वाली सरकारी कंपनी Bharat Electronics Limited का शेयर भाव भी बीते 5 दिन में लगातार चढ़ा है. इसका शेयर प्राइस (Bharat Electronics Share Price)  27 मई को  230.70 रुपये पर बंद हुआ. पीएम मोदी की ड्रोन स्पीच के बाद जब बाजार  30 मई को खुला तो इसका शेयर प्राइस चढ़कर 234.55 रुपये हो गया. इसके बाद ये लगातार ऊपर चढ़ता गया और 2 जून को 245.80 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

पढ़ें इसे भी : अब खिलौने के कारोबार पर मुकेश अंबानी की नजर, बिग डील की तैयारी

सरकार ने किया है ड्रोन पॉलिसी का ऐलान
भारत सरकार ने ड्रोन इंडस्ट्री के फ्यूचर को देखते हुए हाल में नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा की है. देश में ड्रोन का उत्पादन बढ़े इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है और इसे PLI Scheme से जोड़ने का भी लक्ष्य है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश-विदेश के निवेशकों को भारत में ड्रोन बनाने के लिए आमंत्रित भी किया.

गौतम अडानी ने खरीदी ड्रोन कंपनी
ड्रोन इंडस्ट्री को लेकर बाजार के रिएक्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने भी एक ड्रोन कंपनी में बड़ा निवेश किया है. अडानी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में भी धीरे-धीरे अपना दखल बढ़ा रहा है. समूह की Adani Defence System & Technologies ने जनरल एयरोनॉटिक्स (General Aeronautics) नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्का सौदा किया है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement