Advertisement

PM Ujjwala Scheme 2.0 Live: अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, सेल्फ डिक्लेरेशन ही पर्याप्त- PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अगस्त 2021, 1:52 PM IST

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) यानी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्‍ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) सौंपकर प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत 2016 में उत्तर प्रदेश से ही की थी. इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था. उस समय पांच करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) देने का लक्ष्य रखा गया था. अब उज्‍ज्वला योजना 2.0 की लॉन्चिंग यूपी के महोबा से की गई है. प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Ujjwala Yojana 2.0 Apply Direct link here
 

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

'PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा'

Posted by :- Ajit Tiwari

पीएम मोदी ने अंत में कहा, 'उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. पहले चरण में यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में करीब 21 लाख घरों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का प्रयास इस दिशा में भी है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है. दूसरी महत्वपूर्ण योजना है गोवर्धन योजना. ये योजना गोबर से बायो गैस बनाने को प्रोत्साहन देती है. इससे गांवों में स्वच्छता भी आएगी और ऐसे पशु जो डेरी सेक्टर के लिए उपयोगी नहीं है, वो भी कमाई करके देंगे.'

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

सेल्फ डेक्लेरशन की सुविधा की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं. लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है. ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी. अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला

Posted by :- Ajit Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है. योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं. इन घरों में अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं का है. हमने हजारों किमी ग्रामीण सड़कें बनाई, तो सौभाग्य योजना के जरिए करीब 3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया.'

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

मिशन मोड पर सरकार ने किया काम- पीएम मोदी

Posted by :- Ajit Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, 'घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा, ये दुखद है. हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है.'

Advertisement
1:38 PM (3 वर्ष पहले)

'पहले बदले जाते हालात तो ओलंपिक में स्थिति बदल सकती थी'

Posted by :- Ajit Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, 'आज उज्ज्वला योजना के अगले चरण में कई बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा मिल रहा है. मैं सभी लाभार्थियों को फिर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज मैं बुंदेलखंड की एक और महान संतान को याद कर रहा हूं. मेजर ध्यान चंद, हमारे दद्दा ध्यानचंद. देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि ओलंपिक में हमारे युवा साथियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन की बीच खेल रत्न के साथ जुड़ा दद्दा का ये नाम लाखों करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा. इस बार हमने देखा है कि ऑलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही, अनेक खेलों में दमदार प्रदर्शन करके भविष्य का संकेत भी दे दिया है. बीते साढ़े सात दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था.'

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

PM Modi Live today: उज्जवला योजना 2.0 की लॉन्चिंग

Posted by :- Sana Zaidi
12:47 PM (3 वर्ष पहले)

योगी बोले- उज्ज्वला योजना ने धुएं और लकड़ी के झंझट से दी मुक्ति

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है.

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala Scheme 2.0 Launch: कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी के महोबा में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की लॉन्चिंग के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

PM Ujjawla Yojana Live Streaming

Posted by :- Sana Zaidi

Advertisement
12:37 PM (3 वर्ष पहले)
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

Apply for New Ujjwala 2.0 Connection: आवेदन का तरीका

Posted by :- Sana Zaidi

> ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं. 
> आपको पेज पर नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी. 
> अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
> इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
> डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा. 
 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala 2.0 Connection: कैसे करें आवेदन?

Posted by :- Sana Zaidi

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

उज्ज्वला 2.0 के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Posted by :- Sana Zaidi

> उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.
> आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा.
> किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.
> क्र.सं. में दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.
> बैंक खाता नंबर और IFSC कोड

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala 2.0 Eligibility: उज्ज्वला 2.0 के लिए आवेदन की योग्यता

Posted by :- Sana Zaidi

> उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं.
> किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी.
> आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
> एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

Advertisement
11:31 AM (3 वर्ष पहले)

LPG Connection: उज्ज्वला योजना के तहत फ्री कनेक्शन

Posted by :- Sana Zaidi

उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक PMUY की नामांकन प्रक्रिया में बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होगी. 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

Free LPG Connection: मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य

Posted by :- Sana Zaidi

इस साल बजट में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) देने की घोषणा की गई थी. जिसमें पहले चरण में इस सुविधा से वंचित रह गए परिवारों को द्वितीय चरण (Ujjwala Yojana 2.0) में मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connection) देने का लक्ष्य रखा गया है.

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

2019 में पूरा किया गया 8 करोड़ LPG कनेक्शन का लक्ष्य

Posted by :- Sana Zaidi

पीएमओ के मुताबिक वर्ष 2018 में PMUY योजना के दायरे में दलित, आदिवासी, चाय बागान, अति पिछड़ा वर्ग सहित विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को शामिल किया गया था. इसके मद्देनजर आठ करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसे 2019 में पूरा कर लिया गया.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

PMUY: 2016 में हुई थी उज्ज्वला योजना की शुरुआत

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत के समय साल 2016 में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) देने का लक्ष्य रखा गया था. 

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala Yojana की शुरुआत कब हुई?

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था. 

Advertisement
10:54 AM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन?

Posted by :- Sana Zaidi

 उज्ज्वला योजना के बारे में सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें..
 

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

PM Ujjwala Yojana क्या है?

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रसोई गैस (Gas Connection) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

Ujjwala 2.0 Launch Today Latest updates

Posted by :- Sana Zaidi
10:34 AM (3 वर्ष पहले)

PMUY योजना: लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी उज्‍जवला योजना 2.0 की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे. इस दौरान PMUY योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.