Advertisement

आप अपने घर ला सकते हैं PM मोदी को मिले ये 912 गिफ्ट, कीमत 100 रुपये से 64 लाख तक

PM Modi Gifts E-Auction : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर (अब एक्स) पर एनजीएएम प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने लिखा,'NGMA में स्टार्ट हुई प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में मिले तमाम गिफ्ट्स और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

पीएम मोदी को मिले इन उपहारों की कीमत 100 रुपये से 64 लाख रुपये तक है! पीएम मोदी को मिले इन उपहारों की कीमत 100 रुपये से 64 लाख रुपये तक है!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

अक्सर आप देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश या विदेश में जाते हैं, तो उन्हें उपहार में कई चीजें मिलती हैं. इनमें पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न समेत कई सामान होते हैं. अब आपके पास पीएम मोदी को मिले इन उपहारों को अपने घर लाने का मौका है. दरअसल, ऐसे ही 912 गिफ्ट्स की नीलाम किए जा रहे हैं और इनकी ई-नीलामी (E-Auction) गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस नीलामी के संबंध मं जानकारी शेयर की गई है.

Advertisement

31 अक्टूबर ई-नीलामी में हिस्सा लेने का मौका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पिछले कुछ समय में मिले गिफ्ट्स की बिक्री के लिए E-Auction शुरू हो चुका है. इस ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक का मौका है. पीएम को मिले गिफ्ट्स इसी प्रोसेस से साल 2019 से नीलाम किए जा रहे हैं और ये नीलामी श्रृंखला का पांचवां संस्करण है. इनमें से कुछ उपहारों को यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGAM) में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. नीलामी के लिए रखे गए सामानों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां और वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग समेत पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और औपचारिक तलवारें भी शामिल हैं.  

PM Modi ने शेयर कीं तस्वीरें  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर (अब एक्स) पर एनजीएएम प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. 2 अक्टूबर को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,'NGMA में स्टार्ट हुई प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में मिले तमाम गिफ्ट्स और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है. भारत भर में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिए गये ये गिफ्ट भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं.' उन्होंने आगे लिखा कि हमेशा की तरह, इन उपहारों की नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे परियोजना के लिए दी जाएगी. PM Modi ने इस ऑक्शन का लिंक शेयर करते हुए लिखा, यहां आपके पास इन उपहारों को पाने का मौका है!  एनजीएमए पर जरूर जाएं. 

Advertisement

नीलामी में सबसे महंगी है ये पेंटिंग
E-Auction के जरिए नीलाम किए जा रहे इन सामनों की कीमत की अगर बात करें तो पीटीआई के मुताबिक, 100 रुपये से शुरू हो जाती है और इसमें शामिल जाने माने भारतीय पेंटर परेश मैती की बनाई बनारस घाट की पेंटिंग (Paresh Maity Painting) की कीमत 64 लाख रुपये तक रखी गई है.

इसके अलावा दूसरी महंगी चीज Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट है, जिसकी कीमत 5.40 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही केदारनाथ टेम्पल पेंटिंग का बेस प्राइस 1,59,800 रुपये रखा गया है. गौरतलब है कि इससे पिछले ऑक्शन में ऐसी 7,000 से ज्यादा चीजों की नीलामी की गई थी. 

ऐसे खदीरकर अपने घर लाएं ये गिफ्ट
केन्द्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस ई-नीलामी को लेकर कहा है कि PM Narendra Modi को मिले इन उपहारों और स्मृति चिन्हों की शानदार श्रृंखला को प्रदर्शित करने वाले एक ई-नीलामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ये नीलामी हमारी समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाली कलाकृतियों का एक असाधारण संग्रह है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आम नागरिक https://pmmementos.gov.in/ पर लॉग-ऑन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इन गिफ्ट्स को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement