Advertisement

पीएम मोदी ने लाल किले से किया नई स्कीम का ऐलान, जानिए 'विश्वकर्मा योजना' से किसे होगा फायदा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू की गई तमाम योजनाओं और उनकी सफलताओं का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद के लिए नई योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नई योजना शुरू करने का ऐलान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नई योजना शुरू करने का ऐलान.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उन तमाम योजनाओं का जिक्र किया, जो उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों तक पहुंचीं. प्रधानमंत्री ने आवास योजना से लेकर स्वनिधि योजना की सफलता के बारे में लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को बताया. साथ ही पीएम ने विश्वकर्मा जयंती पर एक नई योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया. 

Advertisement

किसे मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में 'विश्वकर्मा योजना' (Vishvakarma Yojana) की शुरुआत करेंगे. पीएम ने कहा कि सरकार इस योजना के जरिए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी. इसमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी.

8 करोड़ लोगों ने शुरू किया कारोबार

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है. पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है. मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं. 

पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ रुपये की रकम युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए दिए गए हैं. इस योजना के जरिए आठ करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया है और हर कारोबार ने 1-2 लोगों को रोजगार दिया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों करोड़ के घोटाले को बंद किया और गरीब कल्याण के लिए अधिक अधिक धन खर्च किया है. पीएम ने कहा कि पहले केंद्र की तरफ से राज्य को 30 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाता था. पिछले 10 साल में हमने इसे बढ़ाकर 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया है.

विश्व के युवाओं को हो रहा आश्चर्य

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश की युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है. युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं. हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है. आज भारत के इस सामर्थ्य को देखकर विश्व के युवाओं को आश्चर्य हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement