Advertisement

PM Surya Ghar Yojna: 10 लाख घरों की छत पर सोलर पैनल, इस स्कीम में 300 यूनिट फ्री बिजली... ₹78000 तक सब्सिडी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna: पीए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभ पाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. सरकारी आंकड़ों को देखें, तो बीते 10 मार्च तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने घरों पर सोलर पैनल इंस्टाल करा लिए थे.

10 मार्च तक 10 लाख से ज्यादा घरों पर लग चुके योजना के तहत सोलर पैनल 10 मार्च तक 10 लाख से ज्यादा घरों पर लग चुके योजना के तहत सोलर पैनल
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna) के तहत रूफटॉप इंस्टॉलेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक ये 10 लाख के पार निकल चुका है. मतलब साफ है कि देश के 10 लाख से अधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. गौरतलब है कि इस सरकारी स्कीम में केंद्र सरकार 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के साथ ही भारी-भरकम सब्सिडी भी देती है. 

Advertisement

10 मार्च तक 10 लाख सोलर पैनल 
सरकार द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर पहल PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna या PMSGMBY ने बीते 10 मार्च 2025 तक ही 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा लॉन्च की गई इस सरकारी स्कीम के तहत साल 2027 तक 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैलन लगवाने का लक्ष्य तय किया गया है. 

एक ओर जहां मोदी सरकार की इस योजना (Govt Scheme) ने कई राज्यों में अच्छी प्रगति की है और खासतौर पर चंडीगढ़ और दमन और दीव ने अपने 100 फीसदी सरकारी भवन रूफटॉप सोलर पैनल से लैस किए हैं, तो वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में ये स्कीम तेजी से पॉपुलर हो रही है और लोग इसका फायदा ले रहे हैं. 

Advertisement

अब तक ₹4770Cr की सब्सिडी दी गई
पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Bijli Scheme) के तहत सरकार ने 75,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था. इसमें अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वालों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली के साथ ही सब्सिडी देने की व्यवस्था भी की गई, जो इसे लोकप्रिय बनाती है. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक मिले 47.3 लाख आवेदनों के साथ, इस पहल ने पहले ही 6.13 लाख लाभार्थियों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की है.

300 यूनिट तक फ्री बिजली, बिल का झंझट नहीं
मोदी सरकार की इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य लाभार्थियों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना है. इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर आने वाली लागत पर सरकार सब्सिडी देती है. इससे बिजली बिल का झंझट तो खत्म होता ही है, बल्कि आप ज्‍यादा बिजली उत्‍पादित करके बेच भी सकते हैं. स्कीम के तहत अपने हिसाब से सोलर पैनल लगवाने पर आने वाले खर्च की बात करें, तो 1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का हो सकता है. 

Advertisement

कितने रुपये तक मिल सकती है सब्सिडी?
Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्‍यादा पर 78 हजार प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है.

इस स्कीम की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही सरकार द्वारा अपडेट दिया गया था कि इससे जुड़े नियमों में बदलाव (Rule Change) की तैयारी हो रही है और इसके तहत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को सब्सिडी (Free Bijli Scheme Subsidy) सिर्फ 7 दिनों के भीतर मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement