Advertisement

Polycab का एक शेयर अब 5000 रुपये में, 4 साल में करंट की तरह भागा है ये स्टॉक...

मंगलवार को कारोबार के अंत में पॉलीकैब का शेयर BSE पर 5005 रुपये पर बंद हुआ. शेयर 4875 रुपये पर खुला था और कारोबार के दौरान दिनभर तेजी के बाद करीब 3.19 फीसदी चढ़कर 5000 रुपये के पार बंद हुआ.

कंपनी के कारोबार में जोरदार तेजी कंपनी के कारोबार में जोरदार तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

पॉलीकैब (Polycab) कंपनी के बारे में करीब-करीब हर किसी को जानकारी होगी. इस कंपनी का मुख्य बिजनेस इलेक्ट्रिक वायर (बिजली का तार) बनाने का है. ये देश की अग्रणी वायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. तार (Wire) के अलावा कंपनी केबल, फैन, लाइटिंग और स्वीच बनाती हैं.

पॉलीकैब (Polycab) कंपनी ने शेयर बाजार में अप्रैल-2019 में एंट्री ली थी. पॉलीकैब का आईपीओ प्राइस (Polycab IPO price) 533 रुपये से 538 रुपये प्रति शेयर था. इसकी लिस्टिंग 21.41% प्रीमियम के साथ 644.45 रुपये पर हुई थी. ये कहानी आज से करीब 4 साल पुरानी है. लेकिन इन चार में पॉलीकैब के शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Advertisement

5000 के पार हुआ Polycab का शेयर 

मंगलवार यानी 22 अगस्त 2023 को Polycab के शेयर ने एक ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया. कारोबार के अंत में पॉलीकैब का शेयर BSE पर 5005 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को शेयर 4875 रुपये पर खुला था और कारोबार के दौरान दिनभर तेजी के बाद करीब 3.19 फीसदी चढ़कर 5000 रुपये के पार बंद हुआ. शेयर के लिए 5000 का आंकड़ा एक बड़ा हर्डल था.

पिछले करीब एक महीने में Polycab का शेयर 6.52 फीसदी चढ़ा है, जबकि 6 महीने में शेयर मे 63 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में शेयर 108 फीसदी बढ़ा है. आज से ठीक एक साल पहले ये शेयर करीब 2500 रुपये का था, जो अब सीधा डबल हो गया है. इसका 52वीक हाई 5005 रुपये है, जबकि 52वीक लो 2310 रुपये है. 

Advertisement

चार साल में दमदार रिटर्न

लिस्टिंग के बाद से पॉलीकैब के शेयर ने शानदार 677 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी 4 साल में इस बिजली के तार बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों का पैसा करीब 7 गुना कर दिया है. जिन निवेशकों को आईपीओ में ये शेयर मिला होगा, उनके लिए तो 4 साल में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. 

गौतरतब है कि Polycab कंपनी का शानदार बिजनेस है. चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 28 फीसदी बढ़ा है. जबकि आय में दमदार 82 फीसदी की तेजी देखी गई है. रिजल्ट के बाद ही शेयर में एकतरफा रैली देखी जा रही है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement