Advertisement

40 की उम्र में रिटायर, जेब में रहेगा 10 करोड़... ये है 15x15x15 फॉर्मूला का कमाल!

यह फॉर्मूला 25 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है. आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. वहीं 30 साल में इस ट्रिक्स से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.

निवेश का मंत्र निवेश का मंत्र
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

अभी तो उम्र केवल 25 साल है, अभी तो मौज मस्ती का टाइम है. बाद में बचत के बारे में सोचेंगे. अक्सर और अधिकतर युवाओं का बचत को लेकर यही जवाब होता है. लेकिन उन्हें समझने की जरूरत है, जब जिम्मेदारी बढ़ती है तो फिर खर्चे भी बढ़ जाते हैं. वैसे समय में सेविंग (Saving) और मुश्किल काम हो जाता है. 

लेकिन आज के दौर में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो करियर की शुरुआत यानी पहली नौकरी से ही बचत पर फोकस करने लगते हैं. यही नहीं, कुछ लोग तो 40 साल, 45 साल और 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट का प्लान करने लग जाते हैं. ये तभी संभव हो पाता है, जब पहली नौकरी के साथ ही बचत करने लग जाते हैं. अगर आप भी 15 साल में रिटायर होना चाहते हैं तो ये फॉर्मूला आपके काम आने वाला है. 
 
दरअसल, यह फॉर्मूला 25 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है. केवल 15 साल तक इस फॉर्मूले को अपनाकर देखिए. 25 साल वाले 40 साल में कामयाब हो जाएंगे. 30 वाले 45 की उम्र में और 40 साल वाले 55 का होते-होते इस फॉर्मूले से करोड़पित बन जाएंगे.

Advertisement

आइए जानते हैं ऐसा कौन-सा फॉर्मूला है, 15 साल में ही किसी को भी करोड़पति (Crorepati) बना देता है. हम बात कर रहे हैं 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. वहीं 30 साल में इस ट्रिक्स से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. अगर आप घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी या फिर अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान कर रहे हैं, तो इस फॉर्मूले से लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

निवेश के लिए बचत जरूरी
लेकिन किसी भी आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश करना होगा, और लगातार करना होगा, 15x15x15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड से जोड़कर दर्शाया गया है. आज में दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद सरल है. किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फॉर्मूला कहता है कि निवेश को लंबी अवधि तक जारी रखना होगा.

Advertisement

15x15x15 फॉर्मूला क्या है? इसमें तीन 15 है, पहला 15 निवेश की राशि को निर्धारित करता है. यानी हर महीने 15 हजार रुपये निवेश की जरूरत है. उसके बाद दूसरा 15 का मतलब लगातार इस निवेश को 15 साल तक जारी रखना होगा. जबकि तीसरा 15 कहता है कि उस निवेश पर सालाना 15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए. 

कैसे कमा रहा है ये फॉर्मूला?  
अब आपको बताते हैं, 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से कैसे महज 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में लगाना होगा, और इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना ब्याज मिलना चाहिए. जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल 1,00,27,601 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. वहीं इस दौरान निवेशक को 27 लाख रुपये जमा करना होगा, जिसपर बंपर 73 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.

अगर आप 15x15x15 फॉर्मूले के तहत 20 की उम्र से 15 हजार रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 35 की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे. अगर 25 की उम्र से शुरू करते हैं तो 40 साल में करोड़पति हो जाएंगे. यानी 40 की उम्र में आप इस फंड से घर, गाड़ी और दूसरे सपने पूरे कर सकते हैं.

Advertisement

कम उम्र में समझेंगे तो ज्यादा फायदा
जितनी जल्दी शुरू कर देंगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. आप इस फॉमूले को अपनाकर 30 साल में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं. जिसके लिए हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपये) और उसपर ब्याज (15 फीसदी) ही रहेगा, केवल समय बढ़कर 30 साल हो जाएगा. 15x15x30 फॉर्मूले (15*15*30 Rule) के तहत आपको 15 हजार रुपये हर महीने 30 साल तक SIP करनी होगी. जिसपर 15 फीसदी ब्याज का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने दिया है. 15x15x30 फॉर्मूले से आप 10,51,47,309 रुपये (10 करोड़ से ज्यादा) जमा कर पाएंगे. 

जबकि 30 साल के दौरान निवेशक को कुल 54 लाख रुपये जमा करना होगा. जिस पर करीब 9.97 करोड़ ब्याज मिलेगा. अगर आप इस फॉर्मूले तहत निवेश की शुरुआत 20 साल की उम्र से कर देते हैं 50 की उम्र होते ही 10 करोड़ के मालिक बन जाएंगे. 

SIP के फायदे: यह ब्याज आपको जरूर हैरान कर रहा होगा, लेकिन यह संभव है. क्योंकि SIP में कम्पाउंडिंग फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. शुरुआत में मूल निवेश पर ब्याज मिलता है, फिर ब्याज पर ब्याज मिलता है. जिससे आप हर महीने नियमित निवेश से करोड़पति बन सकते हैं. 

Advertisement

(नोट: ऊपर दिए गए फॉर्मूले में रिटर्न को एक अनुमान के तौर पर दिखाया गया है, किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement