Advertisement

Post Office Scheme: ये सरकारी योजना सुपरहिट... 1 बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलेगी 20,000 रुपये से ज्‍यादा की रकम!

आज हम पोस्‍ट ऑफिस के तहत ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हर महीने इनकम करायेगी. इस योजना में सिर्फ एक बार पैसा लगाना होगा, फिर आपको मंथली इनकम (Monthly Income Scheme) के तौर पर अमाउंट मिलता रहेगा.

पोस्‍ट ऑफिस योजना पोस्‍ट ऑफिस योजना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Schemes) के तहत संचालित किया जाता है, जिसके तहत टैक्‍स और ज्‍यादा रिटर्न का लाभ मिलता है. पोस्‍ट ऑफिस के तहत ये छोटी बचत योजनाएं (Small Saving Schemes) एक सुरक्षित निवेश विकल्‍प मानी जाती हैं, जिस कारण देश की ज्‍यादातर आबादी इन्‍हीं योजनाओं में निवेश करती हैं. ये योजनाएं ज्‍यादा मुनाफा कराने के साथ ही अलग-अलग तरह के प्रॉफिट भी उपलब्‍ध कराते हैं. 

Advertisement

आज हम पोस्‍ट ऑफिस के तहत ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हर महीने इनकम करायेगी. इस योजना में सिर्फ एक बार पैसा लगाना होगा, फिर आपको मंथली इनकम (Monthly Income Scheme) के तौर पर अमाउंट मिलता रहेगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पोस्‍ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) की. यह एक ऐसी योजना है जो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय इनकम देगी. आप हर महीने पांच साल तक 20,500 रुपये ले सकते हैं. 

कितना मिलता है ब्‍याज दर? 
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में निवेश करने के वाले सीनियर सिटीजन हर महीने 20 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इस योजना के तहत इंटरेस्‍ट रेट 8.2 प्रतिशत है, जो हर तिमाही पर संशोधित होती है. हालांकि इस ब्‍याज दर की गणना सालाना आधार पर होती है. ये किसी भी सरकारी योजना में दिया जाने वाला सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दर है. इसका मैच्‍योरिटी पीरियड पांच साल का होता है. वहीं पांच साल बाद इसे बढ़ाने का विकल्‍प भी मिलता है. इस योजना में 60 साल से ज्‍यादा आयु के भारतीय नागरिक एकमुश्‍त पैसा निवेश कर सकते हैं. 

Advertisement

कितना कर सकते हैं निवेश? 
पहले इस योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. अगर आप इसमें 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर साल करीब 2,46,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपको हर महीने  20,500 रुपये की मंथली इनकम होगी. ये रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित इनकम की गारंटी देता है. 

कौन-कौन कर सकता है निवेश? 
इस योजना के तहत अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस और बैंक से संपर्क कर सकते हैं. SCSS योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. साथ ही अगर कोई स्वैच्छिक रूप से 55 से 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं, तो वे इसमें खाता खोल सकते हैं. 

देना होता है टैक्‍स
इस योजना के तहत लोगों को इनकम पर टैक्‍स देना होता है. SCSS योजना टैक्स बचत की भी सुविधा देती है, जिसके तहत आप अपनी टैक्‍स देनदारी को कम कर सकते हैं. आप इस योजना के तहत और ज्‍यादा जानकारी के लिए पोस्‍ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही पोस्‍ट ऑफिस एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement