Advertisement

1 करोड़ चाहिए या होम लोन करना हो खत्म... ये सरकारी स्कीम है बेस्‍ट, बिना रिस्‍क मिलेगा मोटा पैसा

PPF योजना इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये टैक्‍स डिडक्‍शन (Tax Deduction) की सुविधा प्रोवाइड कराता है. इसकी मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल के लिए होती है, लेकिन आप चाहें तो दो बार इसे 5-5 साल करके बढ़ा सकते हैं. यानी कुल 25 सालों तक इसमें आप निवेश कर सकते हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसा तरीका है, जो बिना रिस्‍क लोगों को करोड़पति बना सकता है. यह निवेशकों के बीच बहुत पॉपुलर स्‍कीम है, जिसके तहत टैक्‍स सेविंग विकल्‍प भी मिलता है. इसमें निवेश करने की लिमिट भी काफी कम है. साथ ही आप इसमें लंबे समय तक के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी PPF में लंबे समय तक निवेश की योजना बना रहे हैं और एक फाइनेंशियल गोल के तौर पर इसे चुनना चाहते हैं तो पहले आपको कुछ कैलकुलेशन और पीपीएफ के मुख्‍य बातों को जान लेना चाहिए. 

Advertisement

टैक्‍स छूट का बड़ा लाभ 
PPF योजना इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये टैक्‍स डिडक्‍शन (Tax Deduction) की सुविधा प्रोवाइड कराता है. इसकी मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल के लिए होती है, लेकिन आप चाहें तो दो बार इसे 5-5 साल करके बढ़ा सकते हैं. यानी कुल 25 सालों तक इसमें आप निवेश कर सकते हैं. वहीं 6 साल पूरा होने के बाद आप इस योजना के तहत पार्ट में अमाउंट विड्रॉल मेडिकल इमरजेंसी और एजुकेशन खर्च के लिए कर सकते हैं. 

500 रुपये भी कर सकते है निवेश 
एक व्‍यक्ति पीपीएफ का एक अकाउंट ही मेनटेन कर सकता है. अगर एक से ज्‍यादा PPF अकाउंट है तो उसे क्‍लोज कर दिया जाएगा. पब्लिक प्रोविडेंड फंड के तहत 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये सालाना तक निवेश कर सकते हैं. अगर एक साल तक मिनिमम अमाउंट निवेश नहीं हो पाता है तो यह अकाउंट इनएक्टिव हो सकता है. 

Advertisement

कितना मिलता है ब्‍याज? 
पीपीएफ योजना के तहत आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलता है, जो तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है. हालांकि पिछले कई साल से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह योजना फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और कई योजनाओं से ज्‍यादा ब्‍याज देता है. यह बात जानना जरूरी है कि PPF एक ऐसी योजना है, जिसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं और कम से कम हर साल 500 रुपये लगा सकते हैं. 

कितना करना चाहिए निवेश?
PPF अकाउंट में निवेश फाइनेंशियल टारगेट के अनुसार ही होना चाहिए. इसे उदाहरण से समझें तो अगर आप अपने बच्‍चों के एजुकेशन के लिए 15 साल में 25 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो 7.1 फीसदी की मौजूदा ब्‍याज दर पर सालाना 1 लाख रुपये की बचत करने पर 15 सालों के बाद मैच्‍योरिटी अमाउंट 27 लाख 12139 रुपये होगी. 

कितने साल बाद होंगे 1 करोड़? 
इसी प्रकार, अगर आपको अपने पहले घर के डाउनपेमेंट के लिए 15 वर्ष बाद लगभग 40 लाख रुपये की आवश्यकता है, तो आपको अपने पीपीएफ अकाउंट में सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं अगर आप इस योजना के तहत करोड़पति बनना चाहते हैं तो 5-5 साल और मैच्‍योरिटी पीरियड को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये का निवेश जारी रख सकते हैं. ऐसे में 25 साल बाद आपके पास 1,03,08,015 रुपये होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement