Advertisement

सिर्फ 416 रुपये जमाकर बन जाएंगे करोड़पति... गजब की है ये सरकारी स्कीम, मिल रहा धांसू ब्याज

PPF Crorepati Formula : आप हर रोज महज छोटी-छोटी सी बचत करते हुए अपने भविष्य के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं. इस मामले में सरकार की पीपीएफ स्कीम खासी लोकप्रिय है और ये आपके करोड़पति बनने का सपना भी पूरा कर सकती है.

सरकार की इस स्कीम में 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज सरकार की इस स्कीम में 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करते हुए उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही उसे रिटर्न भी जोरदार मिले. खासकर नौकरीपेशा लोगों के इन्वेस्टमेंट प्लान में ये चीजें अहम रहती हैं. इस मामले में सरकार द्वारा संचालित पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) स्कीम खासी लोकप्रिय है. खास बात ये है कि इस सरकारी स्कीम में आप रोजाना महज 416 रुपये बचाकर निवेश करते हैं, तो फिर कुछ ही सालों में आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए समझते हैं इसका कैलकुलेशन...

Advertisement

मिल रहा 7.1% का शानदार ब्याज
PPF Scheme सरकार की गजब के फायदे देने वाली योजना है. इसमें पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी खुद सरकार की होती है. वहीं अगर Interest Rate की बात करें, तो इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दर मिल रहा है. अगर आप अपने भविष्य के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करना चाहते हैं यानी रिटायरमेंट के बाद आपको पैसों की किल्लत का सामना ना करना पड़े, तो फिर इस स्कीम में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा. 

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश की शुरुआत को लेकर बात करें, तो फिर आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का सालाना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है, लेकिन इसे और पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. इस स्कीम में अपने किए गए निवेश को मैच्योरिटी से आगे बढ़ाने का ये फॉर्मूला ही आपको करोड़पति बना सकता है. 

Advertisement

ऐसे पूरा होगा करोड़पति बनने का सपना
अब बात कर लेते हैं कि महज रोज 416 रुपये की बचत करते हुए आप अपना करोड़पति बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं, तो बता दें इसका कैलकुलेशन बेहद सिंपल है. दरअसल, अगर आपको रोजाना इतनी रकम बचत करते हैं, तो फिर हर महीने 12,500 रुपये इकट्ठा हो जाएंगे और सालाना आपके पास 1.5 लाख रुपये होंगे.

इतनी रकम को आप पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में इन्वेस्ट करते हैं और इसे मैच्योरिटी के बाद 10 साल बढ़ाते हैं यानी मैच्योरिटी तक जमा रकम को निकालने के बजाय पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो फिर आपका ये निवेश 25 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. जी हां, 7.1 फीसदी की ब्याज के आधार पर अगर कैलकुलेट करें तो 25 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास 1,03,08,015 रुपये होंगे.

Tax छूट का लाभ भी ले सकते हैं
इस स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासी लोकप्रियता मिली है. इसके साथ ही इसमें निवेश के अन्य कई फायदे और भी हैं. आप इसके जरिए टैक्स की बचत कर सकते हैं. PPF Scheme में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) का लाभ भी मिलता है. इसके अलावा आप इस स्कीम में एकमुश्त या फिर किश्तों में निवेश कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि PPF Investment में निवेश, प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement