Advertisement

Survey: हर 5 में से 4 महिलाओं का 'रेडी टू मूव' घर खरीदने का प्लान, सबसे ज्यादा 3BHK पसंद

कोरोना काल में लोगों के बीच अपना घर खरीदने का ट्रेंड देखा गया. इस मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है. एक सर्वे में महिलाओं के घर पसंद करने का रुख सामने आया है और इससे पता चलता है कि हर 5 में से 4 महिलाएं ‘रेडी टू मूव’ घर को तवज्जो देती हैं.

41% महिलाओं की पसंद 3BHK (File Photo) 41% महिलाओं की पसंद 3BHK (File Photo)
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • 64% महिलाओं के लिए निवेश का अच्छा विकल्प
  • 33% महिलाओं की पंसद 45 से 90 लाख का घर

कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के चलते लोगों के बीच अपना घर खरीदने का चलन देखा गया है. वहीं स्कूल फ्रॉम होम ने घर खरीदने के मामले में महिलाओं की पसंद को बदला है. एक सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा डिमांड में बड़े घर हैं.

41% महिलाओं की पसंद 3BHK

आम तौर पर आम आदमी 2BHK घर खरीदने पर ज्यादा ध्यान देता है. लेकिन एक सर्वे के मुताबिक अब इस रुख में बदलाव आ रहा है. घर खरीदने के निर्णय में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और फाइनेंशियली उनके स्वतंत्र बनने से घर की पसंद को लेकर ट्रेंड में चेंज आया है.

Advertisement

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फर्म Anarock के सर्वे के मुताबिक करीब 41% महिलाओं की पहली पसंद 3BHK है. जबकि 2BHK पसंद करने वाली महिलाओं की संख्या 36 फीसदी है. वहीं मात्र 11% महिलाएं ऐसी हैं जो 4 BHK या उससे बड़े घर की तलाश में हैं.

चाहिए Ready To Move घर

सर्वे में एक और बात सामने आई है कि 79% महिलाओं को Ready To Move घर की तलाश है. ये दिखाता है कि नए घर खरीदार अब प्रॉपर्टी का पजेशन मिलने के लिए लंबा इंतजार करने के पक्ष में नहीं हैं. बल्कि वो जल्द से जल्द अपने खुद के घर में शिफ्ट होना चाहता है. 
 

इसे भी देखें : रेजिडेंशियल या कमर्शियल, जानें कौन-सी प्रॉपर्टी खरीदना ज्यादा फायदेमंद?

महिलाओं की पसंद में घर का बड़ा साइज तो अब शामिल हो ही गया है. वहीं इसके साथ ही कोरोना काल ने घर को लेकर महिलाओं की सोच में कई तरह के दूसरे बदलाव भी किए हैं. जैसे 38 फीसदी महिलाएं शहर की सीमाओं पर घर खरीदना सकती हैं. जबकि 30 प्रतिशत महिलाएं शहर के अंदर घर खरीदना चाहती हैं.

Advertisement

रियल एस्टेट निवेश का अच्छा विकल्प

नए सर्वे के हिसाब से अब 64 फीसदी महिलाओं को रियल एस्टेट निवेश का अच्छा विकल्प लगता है. जबकि इससे पहले जुलाई-दिसंबर के सर्वे में ये आंकड़ा 62 फीसदी था. जबकि कोविड से पहले 2019 में सिर्फ 57 प्रतिशत महिलाएं ही रियल एस्टेट निवेश को सबसे लुभावना निवेश मानती थीं. 

वहीं जुलाई-दिसंबर सर्वे में महज 18 फीसदी महिलाएं निवेश के लिए घर खरीदना चाहती थीं. जबकि अब ये आंकड़ा बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया है.

इतनी कीमत का घर है पसंद

एनारॉक के सर्वे में जगह के हिसाब से 67 फीसदी महिलाओं को मिड और प्रीमियम सेगमेंट यानी 45 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक के घर की तलाश है. इसमें से 34 प्रतिशत महिलाओं को 90 लाख से डेढ़ करोड़ कीमत के घर की आवश्यकता है. जबकि 33 परसेंट महिलाओं को 45 लाख से 90 लाख कीमत के घर की जरुरत है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement