Advertisement

PNB बैंक में है आपका भी खाता, तो हो जाएं अलर्ट... एक महीने में बंद हो जाएंगे ये अकाउंट!

Punjab National Bank Alert: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक या पीएनबी ने ऐसे ग्राहकों को चेताया है, जिनके अकाउंट में बीते 3 साल से किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं किया गया है और उनका अकाउंट बैलेंस भी जीरो है.

पंजाब नेशनल बैंक ने किया ग्राहकों को अलर्ट पंजाब नेशनल बैंक ने किया ग्राहकों को अलर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

क्या आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है, दरअसल, पीएनबी की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में राशि भी नहीं है. ऐसे खातों को एक महीने में बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपने भी अपने PNB Account में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय अवधि में जरूर कर लें. आइए जानते हैं बैंक की ओर से क्या कहा गया है? 

Advertisement

PNB ने क्यों उठाया है ऐसा कदम?   
पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है, कि अगर उनके खातों में बीते तीन साल से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस भी निल है, तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह कदम पीएनबी द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है. नोटिफिकेशन जारी कर PNB ने बताया है कि ऐसे सभी खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी. 

इन खातों को नहीं किया जाएगा बंद
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि एक महीने बाद इस तरह के अकाउंट्स को बिना की नोटिस के बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों (Demat Accounts) से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा. वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

इस काम के बिना नहीं होगा अकाउंट सक्रिय
बैंक की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी शेयर करते सूचित किया गया है कि अगर अपने अकाउंट से संबंध किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या फिर कोई असिस्टेंस लेना चाहते हैं, तो फिर सीधे अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं. PNB के मुताबिक, ऐसे खातों को फिर से सक्रिय तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक कि संबंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते सी केवाईसी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराता. 

1 साल से ऐसी रही शेयर की चाल
पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक सेक्टर का दिग्गज बैंक है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.37 लाख करोड़ रुपये है. इस बैंक के शेयरों (PNB Shares) की बात करें तो मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने पर ये लाल निशान पर ओपन हुआ और खबर लिखे जाने तक सबह 11 बजे पर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 125 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 139 फीसदी, तो वहीं पिछले छह महीने में 63 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement