Advertisement

ये है नए जमाने का PAN Card, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई... इतना लगेगा चार्ज, जानिए प्रोसेस

नए पैन कार्ड लाने की वजह डिजिटल तौर पर भारत को सशक्‍त करने में मदद करना और आयकर विभाग के संचालन को सुव्यवस्थित करना शामिल है. पैन 2.0 पहल एक ई-गवर्नेंस परियोजना है जिसका उद्देश्य टैक्‍सपेयर्स रजिस्‍टर्ड सर्विसेस को बदलना है.

कैसे करें नए पैन के लिए अप्‍लाई कैसे करें नए पैन के लिए अप्‍लाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

केंद्र सरकार ने PAN को सभी तक पहुंचाने और इसकी दक्षता में सुधार के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्‍ट पेश किया है. नए पैन के तहत क्‍यूआर कोड जोड़ा गया है, जिसके तहत स्‍कैन करके सारी जानकारी ले सकते हैं. क्‍यूआर कोड वाला सिस्‍टम आपके लिए कई जरूरी कार्यों में सुविधा को भी आसान बनाएगी. पैन 2.0 प्रोजेक्‍ट के तहत सरकार को उम्‍मीद है कि करीब 1435 करोड़ रुपये का खर्च हो हो सकता है. 

Advertisement

नए पैन कार्ड लाने की वजह डिजिटल तौर पर भारत को सशक्‍त करने में मदद करना और आयकर विभाग के संचालन को सुव्यवस्थित करना शामिल है. पैन 2.0 पहल एक ई-गवर्नेंस परियोजना है जिसका उद्देश्य टैक्‍सपेयर्स रजिस्‍टर्ड सर्विसेस को बदलना है. साथ ही PAN (स्थायी खाता संख्या) और TAN (टैक्‍स कटौती और कलेक्‍शन खाता संख्या) प्रणालियों को एक रजिस्‍टर्ड प्लेटफ़ॉर्म में एकीकृत करके, परियोजना डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रक्रियाओं को सरल बनाना है. 

PAN 2.0 से जुड़े कुछ जरूरी सवाल 
सवाल-
क्‍या पुराना पैन अमान्‍य हो जाएगा? 
जवाब- नहीं, पुराने पैन कार्ड पर इसका कोई भी असर नहीं होगा, लेकिन अगर पुराने यूजर्स चाहें तो इस पैन कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है. जो अप्‍लाई करने के कुछ देर के बाद आपके रजिस्‍टर्ड ई-मेल पर भेजा जाता है. 

Advertisement

सवाल- कहां से मिलेगा नया वाला पैन कार्ड? 
जवाब- अगर आप भी QR कोड वाले पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह पैन आपके मेल पर भेजा जाएगा या फिर आप इसे NSDL की वेबसाइट से भी डॉउनलोड कर सकते हैं. 

सवाल- कितना लगेगा चार्ज? 
जवाब- पैन जारी होने के 30 दिनों के भीतर तीन रिक्‍वेस्‍ट तक यह सेवा निःशुल्क है. इसके बाद के अनुरोधों पर जीएसटी समेत 8.26 रुपये का शुल्क लगेगा. हालांकि अगर आप फिजिकल PAN चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्‍क देना पड़ेगा. 

सवाल- कैसे करें अप्‍लाई? 
जवाब- PAN 2.0 के लिए आवेदन प्रॉसेस को यूजर्स के अनुकूल और पूरी तरह से ऑनलाइन बनाया गया है. 
NSDL के माध्यम से ई-पैन के लिए www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाएं. 
अब आप अपना पैन, आधार कार्ड विवरण (व्यक्तियों के लिए) और जन्म तिथि दर्ज करें. 
अपने विवरण की जांच करें और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) पाने के लिए आगे बढ़ें. जारी रखने के लिए 10 मिनट के भीतर OTP दर्ज करें. 
पैन जारी होने के 30 दिनों के भीतर तीन रिक्‍वेस्‍ट तक यह सेवा निःशुल्क है. इसके बाद के अनुरोधों पर जीएसटी समेत 8.26 रुपये का शुल्क लगेगा. 
सफल भुगतान के बाद, ई-पैन 30 मिनट के भीतर आपकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. फिजिकल पैन के लिए आपको 50 रुपये का शुल्‍क देना होगा. 
अगर आपको अपनी ईमेल आईडी पर पैन नहीं मिलता है, तो कृपया भुगतान विवरण के साथ tininfo@proteantech.in पर संपर्क कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement