Advertisement

अडानी-अंबानी ही नहीं... इस साल इन भारतीय धनकुबेरों के भी डूब गए अरबों रुपये

Radhakishan Damani Net Worth: डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ 16.7 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 97वें पायदान पर काबिज हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक उन्हें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बाद सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

डी-मार्ट फाउंडर के फाउंडर की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट डी-मार्ट फाउंडर के फाउंडर की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

साल 2023 भारतीय उद्योगपतियों के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. गौतम अडानी (Gautam Adani) इसका बड़ा उदाहरण बने हुए हैं, जिन्होंने जनवरी से अब तक इतनी दौलत गंवा दी है जिससे कि आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) का भला हो जाता. नेटवर्थ में गिरावट झेलने में दूसरे भारतीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में अडानी-अंबानी ने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाई है. हालांकि, इस लिस्ट में एक तीसरे भारतीय का नाम भी शामिल हो गया है. D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को भी तगड़ा घाटा झेलना पड़ा है. 

Advertisement

22143 करोड़ रुपये का नुकसान
राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ (Radhakishan Damani Net Worth) में भी इस साल अब तक भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिग्गज निवेशक को हुए नुकसान की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक उनके 2.67 अरब डॉलर (22,143 करोड़ रुपये) डूब गए हैं. नेटवर्थ में आई इश गिरावट के चलते दमानी टॉप वेल्थ लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 2023 में अब तक सबसे ज्यादा दौलत गवांने वाले Indian Billionaires की लिस्ट में राधाकिशन दमानी का नाम तीसरे पायदान पर आता है. 

दमानी की नेटवर्थ 14% कम हो गई
Bloomberg बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबित, मोटी रकम गंवाने के बाद फिलहाल राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ 16.7 अरब डॉलर है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 97वें पायदान पर काबिज हैं. साल की शुरुआत अब तक दमानी अपनी नेटवर्थ का लगभग 14 फीसदी हिस्सा डुबो चुके हैं. मुंबई बेस्ट बिलेनियर राधाकिशन दमानी रिटेल चेन डी-मार्ट के फाउंडर होने के साथ ही दिग्गज निवेशक भी हैं और उन्हें शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुवाला का गुरु भी कहा जाता है. Dmart के स्टोर्स देश के 238 लोकेशंस पर मौजूद हैं. 

Advertisement

गौतम अडानी लिस्ट में अव्वल
बीते साल 2022 में दुनिया भर के अमीरों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय दिग्गज Gautam Adani के नाम इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाने का रिकॉर्ड बन गया है. 24 जनवरी 2023 को पब्लिश हुई अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg) के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जो सुनामी आई, वो एक महीने बाद अभी तक जारी है. साल की शुरुआत में वे टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में चौथे पायदान पर थे और देखते ही देखते पहले वे Top-10, Top-20 से बाहर हुआ और अब 30वें नंबर पर आ चुके हैं. इस साल उन्हें 80.6 अरब डॉलर का बड़ा घाटा उठाना पड़ा है. 

अंबानी इस साल अब तक कितना गंवाया?
रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) और एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को 2023 में अब तक हुए नुकसान की बात करें, तो दौलत गंवाने के मामले में वे दूसरे पायदान पर हैं. दो महीने से भी कम समय में उन्हें 5.38 अरब डॉलर (44,618 करोड़ रुपये से ज्यादा) घाटा हुआ है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अंबानी 81.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 10वें पायदान पर काबिज हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement