Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी के खरीदे 44 लाख शेयर, क्या Stock बनेगा रॉकेट?

NCC एक हैदराबाद बेस्ड कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा फर्म (Hyderabad-based Construction and Infra Firm) है, इस कंपनी में वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की संयुक्त हिस्सेदारी बढ़कर 13.56 फीसदी हो गई है.

NCC में राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाई हिस्सेदारी NCC में राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाई हिस्सेदारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • NCC में झुनझुनवाला फैमिली की कुल 13.56% हिस्सेदारी
  • एक साल में शेयर ने दिया है निगेटिव रिटर्न

भारत के दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पहले से ही निवेशित एक कंपनी में अपने स्टेक (Stake) को बढ़ाया है. दरअसल, राकेश झुनझुनवाला ने Nagarjuna Construction Company (NCC) के 44 लाख और शेयर खरीदे हैं. 

NCC एक हैदराबाद बेस्ड कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा फर्म (Hyderabad-based Construction and Infra Firm) है. इस कंपनी में वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की संयुक्त हिस्सेदारी बढ़कर 13.56 फीसदी हो गई है. इन दोनों के पास अब कंपनी के कुल शेयर 8.27 करोड़ हो गए हैं. 

Advertisement

चौथी तिमाही के दौरान खरीदे शेयर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक NCC में चौथी तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास 6.67 करोड़ शेयर्स यानी 10.94% स्टेक और उनकी पत्नी रेखा के पास 2.62% स्टेक यानी 1.60 करोड़ शेयर हैं. इससे पहले दिसंबर तिमाही तक इन दोनों के पास कंपनी के कुल 7.8 crore शेयर यानी 12.8% हिस्सेदारी थी. 

दिसंबर तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 6.67 करोड़ शेयर थे. वहीं उनकी पत्नी रेखा की हिस्सेदारी 1.16 करोड़ शेयरों की रही थी. जबकि इन दोनों ने मार्च-2022 तिमाही के दौरान अतिरिक्त 44 लाख शेयर खरीद हैं. 

म्यूचुअल फंड में भी बढ़ाई हिस्सेदारी 

वहीं मार्च तिमाही तक इस कंपनी में प्रमोटरों की होल्डिंग 19.68% पर अपरिवर्तित रही. जबकि FII ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी घटाई, दिसंबर-2021 तिमाही के दौरान FII की NCC में 11.62% हिस्सेदारी थी, जो मार्च तिमाही के दौरान घटकर 8.89% रह गई. 

Advertisement

इस बीच म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के दौरान थोड़ी बढ़ी है. दिसंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी में म्यूचुअल का निवेश का हिस्सा 12.12% फीसद था, जो मार्च में मामूली बढ़ोतरी के साथ 12.23% हो गया है. 

अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो NCC के शेयर 13 अप्रैल को मामूली गिरावट के साथ 69.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में NCC के Stock ने 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि इस साल यह स्टॉक एक फीसदी गिरा है. वहीं पिछले एक महीने में स्टॉक ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद राय जरूर लें) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement