Advertisement

पता चल गया..राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलिया गिरते बाजार में कहां लगा रहे हैं पैसे?

शेयर बाजारों में उठा-पटक कई दिनों से जारी है. इस बीच पता चल गया है कि स्टॉक मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलिया कौन-से स्टॉक्स में पैसा निवेश कर रहे हैं. पढ़ें ये खबर..

राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो) राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • झुनझुनवाला ने बढ़ाया केनरा बैंक में स्टेक
  • कचोलिया के पोर्टफोलियो में स्मॉल-मिड कैप

अगर आप अभी शेयर बाजारों में सुरक्षित निवेश करने की सोच रहे हैं, तो फिर यह खबर आपके लिए ही है. यहां आपको पता चलेगा कि इन दिनों गिरावट के रुख बीच मार्केट में पकड़ रखने वाले बड़े निवेशक कहां पैसा लगा रहे हैं. Stock Market के Bigbull Rakesh Jhunjhunwala, Dolly Khanna और Ashish Kacholia के जनवरी-मार्च तिमाही के  पोर्टफोलियो से आप इसका अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं.

Advertisement

झुनझुनवाला ने बढ़ाया Jubilant Pharmova में स्टेक
ट्रेंडलाइन डॉट कॉम पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने Jubilant Pharmova में अपनी हिस्सेदारी को 6.3% से बढ़ाकर 6.8% किया है. वहीं केनरा बैंक में भी अपना शेयर 1.6% से बढ़ाकर दो प्रतिशत किया है. जबकि उन्होंने Escorts में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. पहले यह 5.2% थी जो अब महज 1% रह गई है.

डॉली खन्ना के शेयर बनेंगे Multibagger?
चेन्नई की डॉली खन्ना शेयर बाजार की बड़ी निवेशकों में से एक हैं. उनका पोर्टफोलियो उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं, जो अक्सर कम लोकप्रिय शेयर में निवेश करते हैं और फिर वो मल्टीबैगर बनकर उभरते हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में डॉली खन्ना ने पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल्स, शारदा क्रॉपकेम, संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर और खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर जैसी कंपनियों में निवेश किया है. इससे पहले की आठ तिमाहियों में खन्ना इन कंपनियों के प्राइम इन्वेस्टर्स में शामिल नहीं थी.

Advertisement

इसके अलावा खन्ना लने प्रकाश पाइप्स में अपनी हिस्सेदारी 1.4% से बढ़ाकर 2.4% की है. इसके अलावा बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेस, अजंता सोया, सिमरन फार्म्स, रामा फॉस्फेट, मैंगलोर केमिकल्स, पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन और एरीज एग्रो जैसे शेयर भी खरीदे हैं.

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में स्मॉल-मिड कैप
आशीष कचोलिया को मार्केट में बढ़िया Small Cap और Mid Cap कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक के तौर पर जाना जाता है. 19 अप्रैल 2022 तक शेयर बाजार में उनका निवेश करीब 1900 करोड़ रुपये का है. मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने ग्रेविटा इंडिया, फाइनोटेक्स केमिकल, क्रिएटिव न्यूटेक और स्टोव क्राफ्ट में पहली बार निवेश किया है. वहीं एक्सप्रो इंडिया, यशो इंडस्ट्रीज, एमी ऑर्गेनिक्स जैसी कंपनियों में निवेश बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement