Advertisement

Arun Govil Net Worth: मर्सिडीज से चलते हैं TV के राम, पुणे में 4 करोड़ का घर... म्यूचुअल फंड में मोटा निवेश!

TV सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल काफी लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. अरुण और उनकी पत्‍नी के पास करोड़ों रुपये की चल-अलच संपत्ति है. इनके पास एक मसर्डिज कार भी है.

अरुण गोविल अरुण गोविल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अरुण गोविल (Arun Govil) ने कल यानी 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. टीवी सीरियल 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोव‍िल ने इस दौरान अपनी संपत्ति (Arun Govil Net Worth) का खुलासा किया. अरुण गोविल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, जिन्‍होंने शेयर बाजार, म्‍यूचुअल फंड और रियल एस्‍टेट में निवेश किया है, जिसकी वैल्‍यू आज के समय में करोड़ों रुपये है.  

Advertisement

अरुण गोविल के लाइफस्‍टाइल (Arun Govil Lifestyle) की बात करें तो ये काफी लग्‍जरी जीवन जीते हैं. अरुण गोविल के पास 62.99 लाख रुपये की मर्सिडीज कार है, जिसे इन्‍होंने जून 2022 में खरीदी थी. इनके पास कुल  3.19 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि इनकी पत्‍नी श्रीलेखा गोविल के पास कुल  2.76 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (Arun Govil Net Worth) है. अरुण ने पुणे में एक एक प्‍लॉट 45 लाख रुपये में खरीदा था और आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो चुकी है. 

इतनी अचल संपत्ति के मालिक 
जहां तक अचल संपत्ति की बात है तो गोविल की कुल अचल संपत्ति की कीमत 5.67 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि श्रीलेखा की कुल अचल संपत्ति की कीमत 2.80 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण के ऊपर 14.64 लाख रुपये से ज्‍यादा का कर्ज भी है. मेरठ के निवासी 72 वर्षीय अरुण गोविल मुंबई के अंधेरी वेस्‍ट इलाके में रहते हैं. 

Advertisement

इतने रुपये शेयरों में किया निवेश 
अरुण गोविल के पास 3.75 लाख रुपये कैश हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.07 लाख रुपये से कुछ अधिक कैश है. अरुण के बैंक खाते में 1.03 करोड़ रुपये से अधिक हैं, जबकि श्रीलेखा के बैंक खाते में 80.43 लाख रुपये से अधिक जमा है. एक्‍टर ने शेयरों में 1.22 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है और म्‍यूचुअल फंड में 1.43 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम लगाई है. 

गोविल के पास इतना सोना 
गोविल के पास 220 ग्राम वजन के आभूषण हैं जिनकी कीमत 10.93 लाख रुपये है, जबकि श्रीलेखा के पास 600 ग्राम वजन के आभूषण हैं जिनकी कीमत 32.89 लाख रुपये है. गोविल के पास पुणे में एक प्लॉट है जबकि उनकी पत्नी के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत अभी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

मेरठ से की है पढ़ाई 
अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ में 17 साल बिताए हैं. उन्होंने 1966 में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, मेरठ से 10वीं की पढ़ाई की और 1968 में गवर्नमेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, सहारनपुर से 12वीं कक्षा पास की. उन्होंने 1972 में आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध शाहजहांपुर कॉलेज से बीएससी किया है. बता दें मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

Advertisement

इन फिल्‍मों में भी किया काम 
बता दें रामानंद सागर के निर्देशन में बनी टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल ने कई फिल्‍म और टीवी सीरियल में काम किया है. इन्‍होंने 'विक्रम और बैताल' से लेकर हाल ही में आई फिल्‍म 'आर्टिकल 370' में नजर आ चुके हैं. साल 1979 में अरुण गोविल की दो फिल्में 'सावन को आने दो' और 'सांच को आंच नहीं' भी थीं. उनकी पहली फिल्‍म 'पहेली' 1977 में आई थी. इसके बाद अरुण गोविल ने 'लव कुश', 'ससुराल', 'शिव महिमा', 'गंगा धाम', 'जुदाई', 'जियो तो ऐसे जियो', 'राधा और सीता', 'मुकाबला', 'हुकुस बुकुस', 'ओएमजी 2' और 'आर्टिकल 370' जैसी कई फिल्‍में कीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement