Advertisement

2 टुकड़ों में बंट जाएगा ये शेयर, 2023 में आया था IPO... रिटर्न देने में Titan को भी छोड़ा पीछे!

Senco Gold Share Split: एक साल में सेनको गोल्ड के शेयर ने करीब 122 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिटर्न के मामले में इसने ज्वेलरी सेगमेंट में टाइटन जैसी दिग्गज कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है. 

Senco Gold shares Split Senco Gold shares Split
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

कोलकाता बेस्ड ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) का आईपीओ पिछले साल जुलाई में ओपन हुआ था. सेनको गोल्ड भारत की प्रमुख रिटेल कंपनियों में से एक है. इसके आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. 

आईपीओ के बाद भी बाजार में अब तक इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में सेनको गोल्ड के शेयर ने करीब 122 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिटर्न के मामले में इसने ज्वेलरी सेगमेंट में टाइटन जैसी दिग्गज कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

सेनको गोल्ड का 52-वीक हाई प्राइस 1544 रुपये है, जबकि 52-वीक का लो प्राइस 582 रुपये है. इसका बाजार पूंजीकरण अभी 10843 करोड़ रुपये है. अब सेनको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. 4 अक्टूबर कंपनी की हुई बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया है. 

मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ Senco Gold
दरअसल, 4 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर का फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं किया है. लेकिन संभव है कि अगले तीन महीने में इस प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा,

Advertisement

इसके अलावा 4 अक्टूबर को बैठक में कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. बता दें, कंपनी का आईपीओ जुलाई-2023 में आया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये तय किया गया था. लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने दो बार डिविडेंड भी दिया है. 

फिलहाल कंपनी का शेयर 1429 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक महीने में Senco Gold के शेयर ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने दमदार 75 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

कंपनी के कारोबार के बारे में 

सेनको गोल्ड का रेवन्यू जून तिमाही के दौरान 7.5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1403.89 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रिटेल सेल्स 9.6 प्रतिशत बढ़ा है. अप्रैल से जून 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 51.27 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 85.30 प्रतिशत बढ़ा है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मुख्यालय वाली कंपनी सेनको गोल्ड पांच दशकों से अधिक समय से सोने के गहने की मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेलिंग में है. इस कंपनी का रिटेल स्टोर देशभर में फैला हुआ है. स्टोर की संख्या के आधार पर यह भारत के पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ी संगठित रिटेल ज्वैलरी कंपनी मानी जाती है.  

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement