Advertisement

बस 1 रुपये में लगाएं ये EV Charging Point, कमाएं ढेर सारी ‘लक्ष्मी'!

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए कंपनियां शानदार ऑफर ला रही हैं. ऐसा ही एक ऑफर Revos नाम की कंपनी लाई है जिसमें महज 1 रुपये में चार्जिंग पॉइंट लगाने की सुविधा मिल रही है. इससे आप ढेरों पैसे भी कमा सकते हैं. पढ़े पूरी खबर...

बस 1 रुपये में लगाएं ये चार्जिंग स्टेशन (Representative Photo : Reuters) बस 1 रुपये में लगाएं ये चार्जिंग स्टेशन (Representative Photo : Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 10 लाख चार्जिंग पॉइंट लगाने का है प्लान
  • मात्र 30 मिनट लगते हैं इंस्टॉल करने में
  • नहीं करानी पड़ेगी अलग से लाइट की फिटिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Revos ने दिवाली के सीजन में एक बेहद शानदार ऑफर लॉन्च किया है. इसमें कंपनी अपने EV Charging Point को महज 1 रुपये में दे रही है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने घर-दुकान के आसपास लगाकर इस दिवाली सीजन में ‘लक्ष्मी आगमन’ का रास्ता खोल सकता है.

Revos का Bolt EV Charger
रीवोस कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा पीयर-2-पीयर चार्जिंग नेटवर्क खड़ा करने का प्लान घोषित किया है. इसमें कंपनी अपने यूनिवर्सल Bolt EV Charger और Bolt ऑपरेटिंग सिस्टम का नेटवर्क तैयार करेगी. भारत में ये पहली बार होगा कि कोई कंपनी इतना बड़ा डेडिकेटेड IoT इनेबल EV चार्जिंग नेटवर्क तैयार करेगी. कंपनी के ये चार्जर पोर्टेबल होने के साथ-साथ हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के काम आएंगे.

Advertisement

29 अक्टूबर तक मिलेगा 1 रुपये में
कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपने Bolt EV Charger का इंट्रोडक्टरी प्राइस महज 1 रुपये रखा है. अगर कोई ये EV Charger 29 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 के बीच खरीदता है तो उसे महज 1 रुपये ही देना होगा. उसके बाद इसके लिए कंपनी 3,000 रुपये में इसे बेचेगी.

इस चार्जर की खास बात ये है कि इसके लिए आपको अलग से कोई बिजली फिटिंग नहीं करानी है. ये मौजूदा घरों की AC लाइट फिटिंग या कमर्शियल दुकानों की लाइट फिटिंग के साथ काम कर सकता है. इसे इंस्टॉल करने में भी सिर्फ 30 मिनट का वक्त लगता है.

घर लाएं लक्ष्मी
Revos के को-फाउंडर मोहित यादव का कहना है कि इस चार्जर को कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर, दुकान या गैराज में लगा सकता है. ये पीले रंग के टेलीफोन पॉइंट की तरह दीवार या खंबे पर लग सकता है. कम्युनिटी लेवल पर कोई भी इसे पार्किंग स्पेस या आरडब्ल्यूए में लगा सकता है और इससे पैसे कमा सकता है.

Advertisement

इस चार्जिंग पॉइंट को लगाने से आपका कितना बिजली का बिल आएगा, ये बताने के लिए इसमें एक एनर्जी कैलकुलेटर लगा है. वहीं इस चार्जिंग पॉइंट का उपयोग आप ‘प्राइवेट’ करना चाहते हैं या ‘पब्लिक’ उसके लिए भी इसमें एक स्विच है जिसके हिसाब से ये दोनों में मोड में एनर्जी के उपयोग का कैलकुलेशन करता है.

मोहित यादव का कहना है कि कंपनी की योजना देश के 500 शहरों में इस EV Charger को हर गली-नुक्कड़ पर लगाने की है. कंपनी देश में कुल 10,0000 चार्जर लगाने का प्लान कर रही है.

नोट- इंडिया टुडे से इनपुट के साथ

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement