Advertisement

Ruchi Soya: बाबा रामदेव की कंपनी के FPO का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें मिला या नहीं

Ruchi Soya FPO Allotment: रुचि सोया इंडस्ट्रीज मंगलवार को अपने फॉलो ऑन ऑफर (FPO) के अलॉटमेंट (Ruchi Soya FPO Allotment) की घोषणा कर सकती है.

रुचि सोया के एफपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल होने वाला है रुचि सोया के एफपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल होने वाला है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • BSE की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस
  • FPO के जरिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगी कंपनी

पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) की सहायक कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) मंगलवार को अपने फॉलो ऑन ऑफर (FPO) के अलॉटमेंट (Ruchi Soya FPO Allotment) की घोषणा कर सकती है. यह FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस FPO को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 28 मार्च थी. 

इतना मिला था सब्सक्रिप्शन

तीन दिन की अवधि में इस फॉलो-ऑन ऑफर को 3.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. हालांकि, बाद में रेगुलेटर की निर्देश पर कंपनी ने बोली वापस लेने की सुविधा दी थी. बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी द्वारा दी गई इस सुविधा के बाद 14,583 Application कैंसल हो गए. इस तरह FPO को कुल 3.4 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. 

इस तरह चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट की स्थिति

1. सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग ऑन कीजिए.
2. अब इश्यू टाइप को सेलेक्ट कीजिए. 
3. इसके बाद इश्यू नेम को ड्रॉप डाउन लिस्ट से सेलेक्ट कीजिए.
4. अब Application Number या PAN No डालिए.
5. अब कैप्चा वेरिफिकेशन कीजिए. 
6. इसके बाद सर्च पर क्लिक कीजिए. 

Advertisement

रजिस्ट्रार के जरिए ऐसे कर सकते हैं चेक

1. https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html को अपने ब्राउजर में ओपन कीजिए.
2. अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से कंपनी का नाम सेलेक्ट कीजिए.
3. यहां PAN Details डालिए. अगर आपको Application Number डालना है तो उसे सेलेक्ट कीजिए
4. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कीजिए.

कंपनी इस मद में खर्च करेगी पैसे

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी कर्ज के भारी बोझ को कम करने और कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाने के लिए यह FPO लेकर आई है. सेबी के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनी के लिए ऐसा करना जरूरी है. कंपनी FPO से होने वाली का इस्तेमाल लोन के भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. कंपनी ने इस FPO के लिए 615-650 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement