Advertisement

Sachin Tendulkar 50th Birthday: कमाई में सचिन तेंदुलकर अब भी सुपरहिट...जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Happy Birthday Sachin Tendulkar : सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. अब वे 50 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही जमकर कमाई भी की है और अब संन्यास लेने के बाद भी वे हर महीने करोड़ों कमा रहे हैं.

24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था सचिन तेंदुलकर का जन्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

भारत समेत दुनियाभर में जब भी क्रिकेट की बात होती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र हो ही जाता है. आखिर उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. आज 24 अप्रैल 2023 को सचिन का बर्थडे है और वे अब 50 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज है. भले ही वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में अभी भी आगे हैं. आइए जानते हैं कितनी है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ, यह भी जानेंगे कि ब्रांड एंडोर्समेंट समेत अन्य जरियों से सचिन कितनी कमाई कर रहे हैं.  

Advertisement

इतनी संपत्ति के मालिक हैं सचिन
महज 16 साल की उम्र में हाथों में बल्ला पकड़ने और फिर एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. अब वे 50 साल के हो गए हैं. क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने जमकर कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भी विज्ञापनों व अन्य जरियों से वह करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. 

50 तस्वीरों में देखिए क्रिकेट के 'भगवान' क्यों हैं सचिन तेंदुलकर

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई
सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके चेहरे पर भरोसा करते हैं और उन्हें अपने विज्ञापनों में लेने को तरजीह देते हैं. सचिन को Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, Visa, Luminous, Sanyo, BPL, Philips, Spinny जैसी कंपनियों के एड में टीवी पर अक्सर देखा जाता है. इसके अलावा जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना के साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

Advertisement

मुंबई और केरल में सचिन के आलीशान बंगले
सचिन तेंदुलकर की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके आलीशान घरों को देखकर भी लगाया जा सकता है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई ही नहीं बल्कि उनके पास करोड़ों की कीमत का एक बंगला केरल में भी है. वहीं मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है. 

सचिन के पास शानदार कार कलेक्शन 
सचिन तेंदुलकर को कारों से भी बेहद लगाव है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट की मानें तो उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. इनमें Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan GT-R, Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre हैं.

सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले एवं इकलौते बल्लेबाज हैं.
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 बार (टेस्ट-15, वनडे-62) प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था.  
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 4076 चौके लगाए. सचिन से ज्यादा चौके किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं.  
  • रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर शतक लगाया था. ऐसा कोई दूसरा प्लेयर नहीं कर सका.
  • तेंदुलकर-गांगुली ने मिलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतकीय साझेदारियां कीं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

गोवा में मानएंगे 50वां जन्मदिन
सोशल मीडिया पर जारी वायरल हो रहे वीडियो को देखें तो मास्टर ब्लास्टर अपना 50वां जन्मदिन गोवा में मना रहे हैं. सचिन तेंदुलकर को गोवा एयरपोर्ट पर पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर संग स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर सारा महिला फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती हुई दिखाई दे रही थीं. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस टीम में हैं अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के परिवार में उनकी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है. आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ उन्होंने प्लेइंग 11 में शामिल किया. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन 2021 और 2022 के सीजन में उन्हें मुंबई आईपीएल का कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.अर्जुन तेंदुलकर को 2021 में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया गया था. आईपीएल 2022 में उन्हें 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर टीम में जोड़ा गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement