Advertisement

इस IPO का आज अलॉटमेंट, सचिन तेंदुलकर समेत ये 4 बड़े प्लेयर भी कंपनी के 'मालिक'!

IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो सचिन के पास मौजूदा समय में करीब 23 करोड़ रुपये के शेयर हैं. जबकि इस आईपीओ का GMP 65% दिखा रहा है. ऐसे में लिस्ट होने के बाद सचिन की कमाई और बढ़ जाएगी. 

Sachin Tendulkar investment Sachin Tendulkar investment
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO)  का आज अलॉटमेंट होने वाला है. अगर आपने इस आईपीओ में अप्लाई किया है तो बेहद आसान तरीके से चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं? यह आईपीओ अपने शानदार ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ-साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़े होने की वजह से चर्चा में है.

Advertisement

आजाद इंजीनियरिंग में इसी साल मार्च में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. आईपीओ से पहले कंपनी ने Stock Split और बोनस के तहत शेयर बांटे थे. इस हिसाब से सचिन तेंदुलकर के पास फिलहाल कुल 4,38,210 शेयर हैं. IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो सचिन के पास मौजूदा समय में करीब 23 करोड़ रुपये के शेयर हैं. जबकि इस आईपीओ का GMP 65% दिखा रहा है. ऐसे में लिस्ट होने के बाद सचिन की कमाई और बढ़ जाएगी. 

सचिन तेंदुलकर समेत ये प्लेयर इंवेस्टर्स 

इस कंपनी में अन्य टॉप इंवेस्टर में स्टार प्लेयर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और वीवीएस लक्ष्मण भी हैं. इन तीनों ने भी इस कंपनी में 1-1 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए 499-524 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में ऑफर के तहत करीब 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

Advertisement

आजाद इंजीनियरिंग कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 28 दिसंबर को होने वाली है. आईपीओ का कुल साइज 740 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल (OFS) है. कंपनी के प्रमोटर ने साफ कर दिया है कि आईपीओ में सचिन तेंदुलकर शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं. 

Azad Engineering IPO Subscription Status 
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ कुल 83 गुना सब्सक्राइब हुआ था, और रिटेल का हिस्सा 24 गुना भरा था. अब आइए जानते हैं कैसे आप अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. 

Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें.
Step 3: 'Issue Name' चुनें यानी Azad Engineering Limited, फिर अप्लीकेशन नंबर या फिर PAN नंबर डालें.
Step 4:  'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.

इसके अलावा (https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/) क्लिक कर आप अलॉटमेंट देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले को आपको Select IPO में  'Azad Engineering Limited' को चुनना होगा. उसके बाद नीचे IPO अप्लीकेशन नंबर या फिर पैन नंबर डालकर स्टेट्स देख सकते हैं. 

Azad Engineering का कारोबार
आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइंस बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई. कंपनी के प्रोडक्ट्स एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज में सप्लाई होता है. भारत में हैदराबाद और तेलंगाना में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. कंपनी ग्लोबल कस्टमर्स अमेरिका, चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट और जापान में हैं. वित्तीय वर्ष 2023 में, परिचालन से कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 31% बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि के लिए शुद्ध लाभ 71% गिरकर 8.4 करोड़ रुपये है.

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement