Advertisement

Sania Mirza Shoaib Malik Net Worth: कमाई में शोएब मलिक से कम नहीं सानिया मिर्जा, 200 करोड़ की मालकिन...

Sania Mirza Networth: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के एक बेटा इजहान है, जो अब आठ साल का हो चुका है. तलाक की खबरों के बीच Sania ने सोशल मीडिया पर इजहान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट भी साझा किया था, जिसस इन खबरों को और हवा मिली थी.

कमाई में शोएब मलिक से पीछे नहीं हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कमाई में शोएब मलिक से पीछे नहीं हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की शादी टूटने की कगार पर है, ऐसी चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स में इस सेलिब्रिटी कपल के एक करीबी दोस्त के हवाले से कहा गया है कि सानिया मिर्जा शोएब से अलग दुबई में हैं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में शोएब के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य की ओर से बताया गया कि दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है. इस बीच बता दें कि सानिया, शोएब मलिक से कमाई के मामले में पीछे नहीं है. आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ, लाइफस्टाइल और संपत्तियों के बारे में सब कुछ...

Advertisement

सानिया मिर्जा की नेटवर्थ 25 मिलियन 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों (Tenis Players) में की जाती है. जितना उनका खेल उनके फैंस को अपनी ओर आकर्षित करता है, तो उनकी लग्जरी लाइफ भी चर्चा में रहती है. कमाई की बात करें तो caknowledge के मुताबिक, सानिया मिर्जा की कुल नेटवर्थ (Sania Mirza Net Worth) करीब 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये है. सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि सानिया एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. 

टेनिस खेलकर होती है इतनी कमाई
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भारतीय मूल की सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस खेलकर ही साल में करोड़ों की कमाई करती हैं. खेल से सानिया की अनुमानित सालाना आय करीब 3 करोड़ रुपये होती है. वहीं जाने-माने ब्रांड्स के एंडोर्समेंट के जरिए सालाना लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं. यहां बता दें सानिया स्प्राइट, बॉन्ड या बैंड और एडिडास जैसे टॉप ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा सानिया अपनी खुद की एक टेनिस अकादमी भी चलाती हैं.

Advertisement

दो आलीशान घर और लग्जरी कारें
सानिया मिर्जा की कमाई के अन्य जरियों की बात करें तो वे तेलंगाना स्टेट की ब्रांड एंबेसडर होने के अलावा संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत भी हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, सानिया के पास हैदराबाद के साथ ही दुबई में भी एक आलीशान घर है. हैदराबाद के उनके घर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा वे लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन है और उनके कार कलेक्शन (Sania Mirza Car Collection) में रेंज रोवर (Range Rover), मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

2010 में हुई थी शोएब से शादी
साल 1986 में मुंबई में जन्मी सानिया मिर्जा ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने टेनिस के क्षेत्र में महज 18 साल की उम्र में ही बड़ी पहचान बना ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 2003 में मिलने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता परवान चढ़ने लगा. 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी (Sania-Shoaib Marrige) कर ही. 

शोएब मलिक के पास इतनी संपत्ति
Sania Mirza के साथ ही अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के संपत्ति (Shoaib Malik Net Worth) की बात करें तो इनके पास भी लगभग सानिया के बराबर ही दौलत है. m.dailyhunt के मुताबिक, शोएब की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 228 करोड़ रुपये है. इनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा खेल से है. इसके अलावा शोएब भी कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब के पास भी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement