Advertisement

KFC, Pizza Hut चलाने वाली कंपनी के फायदे में हिस्सा चखने का मौका, अगले हफ्ते आएगा IPO 

Sapphire Foods  IPO: KFC, Pizza Hut आउटलेट का संचालन करने वाली कंपनी Sapphire Foods का अगले हफ्ते आईपीओ आ रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है. 

अगले हफ्ते निवेश का मौका (फाइल फोटो) अगले हफ्ते निवेश का मौका (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • Sapphire Foods का आईपीओ आएगा
  • अगले हफ्ते निवेश का मिलेगा मौका

Sapphire Foods  IPO: अगर आप KFC, Pizza Hut जैसे आउलेट चलाने में भागीदारी चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. भारत में इन आउटलेट का संचालन करने वाली कंपनी Sapphire Foods का अगले हफ्ते आईपीओ आ रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है. 

Sapphire Foods ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,120-1,180 रुपये तक तय किया है. इसके लिए कम से कम 12 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकता है यानी आपको कम से कम 13,440 रुपये तो लगाने ही होंगे. 

Advertisement

कब खुलेगा आईपीओ 

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. कंपनी अपने आईपीओ के तहत शेयरों की लिस्ट‍िंग 22 नवंबर को करने की योजना बना रही है.
 
इसके तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों के करीब 1.75 करोड़ इक्व‍िटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत रखा जाएगा. इसके प्रमोटर QSR मैनेजमेंट ट्रस्ट और सफायर फूड्स मॉरीशस क्रमश: 8.50  लाख और 55.69 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. 

क्या करती है कंपनी  

Sapphire Foods Mauritius की कंपनी में करीब 46.53 फीसदी हिस्सेदारी है. 31 मार्च, 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक Sapphire Foods द्वारा भारत और मालदीव्स में 204 KFC रेस्टोंरेट तथा भारत, श्रीलंका, मालदीव्स में 231 पिज्जा हट रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है. 

गौरतलब है कि देश में करीब 297 Pizza Hut और  264 KFC स्टोर का संचालन देवयानी इंटरनेशनल  Devyani International द्वारा किया जाता है. यह कंपनी इसी साल अगस्त में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. यह भी 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. 

Advertisement

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement