Advertisement

House Construction: दिल्ली से लेकर रायपुर तक में सरिया सस्ता, घर बनाने का सुनहरा मौका...दो महीने में औंधे मुंह गिरा भाव

House Construction: 2022 खत्म होने में कुछ दिन ही बाकी हैं. इस साल Sariya की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अप्रैल में Steel Sariya का दाम घरेलू बाजार में हाई पर था, तो दिवाली बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. अब एक बार फिर इसकी कीमत में तेजी आती नजर आ रही है.

Sariya की कीमतों में फिर आने लगा उछाल Sariya की कीमतों में फिर आने लगा उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

अपने सपनों का घर (House) तैयार करने का प्लान बना रहे हैं और महंगे खर्च के चलते इसे आगे बढ़ा रहे हैं, तो फिर देरी आपको महंगी पड़ सकती है. दरअसल, ऐसे संकेत सरिया की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखकर मिल रहे हैं. House Construction में होने वाले खर्चे में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट (Sariya-Cement) का होता है. अगर सरिया के दाम में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च घटता है और इसके महंगा होने पर ये खर्च बढ़ जाता है. बीते एक हफ्ते में इसके दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है और हो सकता है नए साल में ये और महंगा हो जाए.  

Advertisement

Sariya का कंस्ट्रशन में अहम रोल
अपने घर का सपना हर कोई देखता है, लेकिन जमीन खरीदने से लेकर उस पर मकान खड़ा कराने तक आने वाला भारी-भरकम खर्च कई को प्लान आगे बढ़ाने पर मजबूर कर देता है. ऐसे में आप भी अगर नए साल में House Construction पर आने वाले खर्च के कम होने का आस देख रहे हैं, तो ये इंतजार आपको और महंगा पड़ सकता है. कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी सरिया के दाम अपने हाई से बहुत कम चल रहे हैं, ऐसे में ये सही मौका है अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने का. 2022 के आखिरी महीने में इसकी कीमतें बढ़ने लगी हैं. 

Real Estate पर सरिया का असर
सरिया की कीमतों में हर रोज के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. साफ शब्दों में कहें तो आज जिस रेट पर Steel-Sariya आपको मिल रहा है, हो सकता है कल उससे अधिक कीमत में मिले. ऐसा होने पर इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. सरिया का मकान निर्माण में अहम रोल होता है और इसकी कीमतों में फेरबदल का असर सीधे तौर पर रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में दिखता है. 

Advertisement

मुख्य शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 19 अक्टूबर 2022 04 दिसंबर 2022 13 दिसंबर 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 50,000 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन 47,500 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,100 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन 48,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,000 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन 51,900 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन 53,700 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 51,300 रुपये/टन 52,400 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन 52,300 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)     55,100 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन 53,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन 54,500 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 54,000 रुपये/टन 51,700 रुपये/टन 52,900 रुपये/टन

ताजा कीमतें चेक करना बेहद आसान
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में अलग-अलग हिसाब से कमी आई है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement