Advertisement

Sariya Price: पक्का मकान बनवाना है? अचानक सरिये के दाम में बड़ी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Sariya Price Fall : अप्रैल की शुरुआत की तुलना में मई के शुरू होने पर सरिया के दाम काफी कम हो गए हैं. इस अवधि में कानपुर में सरिया 1100 रुपये, गाजियाबाद में 1400 रुपये और गोवा में तो 2,700 रुपये तक सस्ता हो गया है.

मई की शुरुआत में सरिया की कीमतों में आई बड़ी गिरावट मई की शुरुआत में सरिया की कीमतों में आई बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे सौदों में से एक हो गया है. जमीन खरीदने से लेकर उस पर सपनों का आशियाना तैयार करवाने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल पर मोटा पैसा खर्च होता है. सरिया, सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल महंगा होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. अगर आप भी घर बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये समय आपके लिए सबसे अच्छा है. दरअसल, हाउस कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें (Sariya Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली से गोवा, तक और कानपुर से चेन्नई तक ये 1000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया है.

Advertisement

घर बनवाने में सरिया का अहम रोल
अपने घर का प्लान बनाने वाले लोग कस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम करने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल के दाम (Building Materials Price) घटने का इंतजार करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उनका ये इंतजार उन्हें फायदा ही पहुंचाए. House Construction में अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स के साथ ही सरिया (Sariya) पर भी मोटा खर्च होता है. फिलहाल की बात करें तो अप्रैल की शुरुआत की तुलना में मई के शुरू होने पर सरिया के दाम काफी कम हो गए हैं. इस अवधि में कानपुर में Sariya 1100 रुपये, गाजियाबाद में 1400 रुपये और गोवा में तो 2,700 रुपये तक सस्ता हो गया है. 

अप्रैल 2022 में आसमान पर थे दाम
Sariya Price रोजाना के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में आज Steel-Sariya जिस कीमत में मिल रहा है, हो सकता है वो आने वाले दिनों में और ऊंची कीमत पर मिले. हालांकि, बीते साल के अप्रैल 2022 में सरिया का दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में फिलहाल के रेट देखें तो ये अभी भी बेहद कम दाम पर बिक रहा है. बता दें, साल 2022 के आखिरी महीनों में सरिया की कीमतें गिरी थीं, लेकिन कई लोग इस आस में नए साल का इंतजार कर रहे थे कि इसमें और भी गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और 2023 की शुरुआत के साथ ही उनका खर्च बढ़ गया था. 

Advertisement

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 08 अप्रैल 2023 01 मई 2023
कानपुर 55,500 रुपये/टन 54,400 रुपये/ टन
गाजियाबाद (यूपी) 53,000 रुपये/टन 51,600 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 52,500 रुपये/टन 51,600 रुपये/टन
गोवा 55,000 रुपये/टन 52,300  रुपये/टन
दिल्ली 52,700  रुपये/टन 52,000  रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
चेन्नई 54,500 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,300 रुपये/टन 49,800 रुपये/टन

अपने शहर का भाव चेक करना बेहद आसान 
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement