Advertisement

400 दिनों वाली गजब की FD स्कीम... मिलेगा तगड़ा ब्याज, SBI ने फिर बढ़ा दी डेडलाइन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) में निवेश के लिए ग्राहकों को और मौका दिया गया है. अब निवेशक इसमें 31 दिसंबर 2023 तक खाता खुलवा सकेंगे और फायदा उठा सकेंगे.

इस साल अप्रैल में पेश की गई थी ये स्पेशल एफडी स्कीम इस साल अप्रैल में पेश की गई थी ये स्पेशल एफडी स्कीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक बेहतर विकल्प माना जाता है. बीते साल जबकि महंगाई चरम पर थी और भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा करते हुए लोगों पर बोझ बढ़ाया था, तब देश कई बैंकों ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को राहत दी थी. ये सिलसिला अभी भी जारी है और बैंक एफडी पर जोरदार ब्याज दे रहे हैं. इनमें देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) भी शामिल है, जिसमें 7 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट की पेशकश की जा रही है. ये स्कीम 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, लेकिन एसबीआई ने इस डेडलाइन को बढ़ा दिया है. 

Advertisement

31 दिसंबर तक खुलवा सकते हैं अकाउंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) में निवेश के लिए ग्राहकों को और मौका दिया गया है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब निवेशक इसमें 31 दिसंबर 2023 तक खाता खुलवा सकेंगे और फायदा उठा सकेंगे. ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. 

दूसरी बार बढ़ाई गई है डेडलाइन  
एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो वहीं सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है. इस स्कीम की लास्ट डेट को इसके लॉन्च होने के बाद से दो बार बढ़ाया जा चुका है. गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल को पेश किया था और इसकी डेडलाइन 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन, बैंक ने लास्ट डेट खत्म होने से पहले ही अमृत कलश योजना में निवेश के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त 2023 तक मौका दे दिया. अब इसे एक बार फिर से बढ़ाकर अप्लाई करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक मौका दिया गया है. 

Advertisement

स्कीम में लोन सुविधा भी उपलब्ध
SBI की इस  FD डिपॉजिट स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है. टीडीएस, इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. अमृत कलश एफडी में निवेशक दो करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान है. आप मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है. बैंक के अनुसार, Amrit Kalash FD में निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. इसमें आप योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

अकाउंट खुलवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी
Amrit kalash FD Scheme के तहत खाताधारक अपने ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही व पूरे साले के आधार पर ले सकते हैं. टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है. आप आयकर (आईटी) नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकते हैं. स्कीम के तहत 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं.

अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), आइडेंटिटी प्रूफ, एज आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, वैध मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और ई-मेल आईडी जरूरी होती है. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको SBI Branch में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. ब्रांच में पहुंचकर आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होता है. इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी अटैच्ड करनी होती है और फिर बैंक में इसे कुछ पैसों के शुरुआती निवेश के साथ जमा करना होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement