Advertisement

SBI में है अकाउंट, केवल याद रखें अब ये एक नंबर, A to Z समस्या का हल

भारत के बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई की हिस्सेदारी 23% से अधिक है. देशभर में इसकी 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं, वहीं इसके पास 62,000 से ज्यादा एटीएम मशीन का नेटवर्क है.

देश का सबसे बड़ा बैंक है SBI (Photo : Getty) देश का सबसे बड़ा बैंक है SBI (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • टोल फ्री नंबर पर मिलेंगी बैंकिंग सर्विस
  • SBI ने शुरू की है कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस

अगर आपका बैंक खाता भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में है, तो ये खबर पक्का आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को फोन पर ही सारी बैंकिंग सर्विस देने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है. इस नंबर पर आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ी A to Z समस्याओं का हल हो जाएगा.

एसबीआई कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस

Advertisement

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 24x7 बैंकिंग सर्विस देने के लिए कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस शुरू की है. इसके लिए उसने याद रखने में आसान दो नंबर 1800 1234 और 1800 2100 शुरू किए हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी एसबीआई खाते से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप इन बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं...

फोन नंबर पर मिलेंगी ये सर्विसेस

इन फोन नंबरों पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, आखिरी 5 लेनदेन की जानकारी, एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने जैसे काम कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी दर्ज करा सकते हैं. इतना ही नहीं इन नंबरों पर आप एटीएम कार्ड का डिस्पैच स्टेटस जान सकते हैं, साथ ही चेक बुक का डिस्पैच स्टेटस भी जान सकते हैं. इसके अलावा टीडीएस से जुड़ी जानकारी और ब्याज की डिटेल्स भी इन नंबर पर पता की जा सकती है.

Advertisement

इन सर्विसेस के अलावा भी इन नंबरों पर कॉल करके आप बैंकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, जबकि ये दुनिया के Top-50 बैंकों में भी शामिल है. आजादी से पहले इसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था. भारत के बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई की हिस्सेदारी 23% से अधिक है. देशभर में इसकी 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं, वहीं इसके पास 62,000 से ज्यादा एटीएम मशीन का नेटवर्क है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement